Vistaar NEWS

Maha Kumbh 2025: 144 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानें शाही स्नान की तारीख और शुभ मुहूर्त

Maha Kumbh Shahi Sana

इस बार महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान हैं. इसमें स्नान करने से भक्तों को पुण्य मिलता है

Maha Kumbh 2025: इसी माह से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. महाकुंभ में कुंभ स्नान को लेकर भक्तों में उत्साह है. 114 साल बाद तीर्थनगरी प्रयागराज में पूर्ण कुंभ का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. महाकुंभ प्रत्येक 12 साल पर लगता है. जब 12-12 वर्षों का 12वां चरण पूरा होता है तो उसे पूर्ण कुंभ कहा जाता है.

ऐसे में इस बार जो महाकुंभ लग रहा है. इसका संयोग 144 साल बाद बना है. इसके अलावा इस बार महाकुंभ के पहले दिन भी खास संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैंजानते हैं कि इस साल अमृत स्नान जिसे शाही स्नान भी कहते हैं वह किन-किन तिथियों पर है.

जानें शाही स्नान की तिथि

12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा. इस दिन रवि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है, इसी दिन पहला शाही स्नान भी मनाया जाता है. महाकुंभ के आरंभ के दिन रवि योग का शुभ संयोग सुबह 7:15 बजे से 10:38 बजे तक रहेगा. ऐसे में इस दिन स्नान का भी बहुत महत्व रहेगा. महाकुंभ की पूर्णाहुति 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगी.

महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान

144 साल पहले पूर्ण कुंभ का ऐसा संयोग बना था, यही कारण है कि यह महाकुंभ और भी खास हो गया है. इस बार महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान हैं. इसमें स्नान करने से भक्तों को पुण्य मिलता है. ऐसी मान्यता है कि पूर्ण कुंभ में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप और दोष धुल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से ‘ड्रॉप’ होंगे कप्तान रोहित शर्मा? कोच गंभीर के बयान ने छेड़ी नई बहस

इस दिन करें शाही स्नान

पौष पूर्णिमा- 13 जनवरी 2025

मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2025

मौनी अमावस्या- 29 जनवरी 2025

बसंत पंचमी- 3 फरवरी 2025

माघी पूर्णिमा- 12 फरवरी 2025

महाशिवरात्रि- 26 फरवरी 2025

Exit mobile version