Vistaar NEWS

New Year 2026 Upay: नए साल को बनाना चाहते हैं फलदायी? जरूर करें ये उपाय, पूरे साल परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

New year 2026 Upay

नए साल के उपाय

New Year 2026 Upay: कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. नया साल नई उमंग और नई आशाएं साथ लेकर आता है. हर कोई चाहता है कि उनका नया साल खुशियों भरा हो और माता लक्ष्मी की कृपा आपकी तिजोरी पर बनी रहे. अगर आप भी नए साल में अपना जीवन हर्षों-उल्‍लास से भरना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ उपायों को जरूर करने चाहिए.

साल की शुभ शुरुआत

नए साल का पहला दिन (1 जनवरी 2026) सभी लोगों के लिए बहुत खास होता है. माना जाता है कि नए साल की शुरुआत जिस एनर्जी के साथ की जाए वो हमारे पूरे साल पर असर डालती है. ऐसे में अगर साल 2026 के पहले दिन धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय करना चाहिए. ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होगा और पूरे साल देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: Wedding Muhurat 2025: खरमास और शुक्र के प्रभाव से 53 दिन तक शुभ कार्यों पर रोक, जानिए फरवरी में कब शुरू होंंगे शादियों के मुहूर्त

नए साल पर करें ये उपाय

Exit mobile version