Vistaar NEWS

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर-आंगन को बनाएं पीले फूलों से खास, इन 5 तरह के बीजों से खिल उठेगा गार्डन

yellow flowers

पीले रंग के फूल

Basant Panchami 2026: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन पीले रंग को शुभ माना जाता है और घर-आंगन में खिले पीले फूल वातावरण को न सिर्फ खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी देते हैं. अगर आप इस बसंत पंचमी अपने घर या बगीचे की सुंदरता बढ़ाना चाहते हैं, तो अब यह काम और भी आसान हो गया है, क्योंकि नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से उच्च गुणवत्ता वाले फूलों के बीज ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिन्हें घर बैठे मंगाया जा सकता है.

कैलेंडुला फ्लावर

कोरियोप्सिस लैंसिओलेटा डीबीएल सनबर्स्ट

कैलीऑप्सिस टिनक्टोरिया

कॉसमॉस ब्राइट लाइट्स मिक्स्ड फूल

पीले रंग के फूलों का कॉम्बो पैक

हालांकि, ऑर्डर करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि बीज न तो कैंसिल किए जा सकते हैं और न ही वापस किए जा सकते हैं, इसलिए खरीदने से पहले सभी जानकारी सावधानी से पढ़ लेना बेहतर होगा.इस बसंत पंचमी अगर आप अपने घर-आंगन को प्राकृतिक रंगों से सजाना चाहते हैं, तो पीले फूलों के ये बीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर बन रहे हैं खास राजयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत, मिलेगा धन और तरक्की का साथ

Exit mobile version