Vistaar NEWS

1 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी पर बन रहा पंचमहापुरुष योग, जानिए किन राशियों को होगा लाभ

Moksada Ekadasi 2025

भगवान विष्‍णु-लक्ष्‍मी

Panch Mahapurush Rajyog: 1 दिसंबर, सोमवार यानी कल मार्गशीर्ष मास की एकादशी तिथि है जिसे मोक्षदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन चंद्रमा का गोचर मीन राशि में हो रहा है और गुरु की चंद्रमा पर शुभ दृष्टि होने के साथ ही गुरु और चंद्रमा के बीच राशि परिवर्तन योग भी बना है.

ये उत्तम संयोग है कि गुरु और मंगल दोनों ग्रह पंच महापुरुष राजयोग बना रहे हैं. इसके साथ ही कल रेवती नक्षत्र के संयोग में व्यतिपात योग बन रहा है. इस शुभ दिन पर भगवान श्रीकृष्ण और महापुरुष राजयोग के प्रभाव से वृषभ, सिंह, कन्या, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा.

पंचमहापुरुष योग में कैसा रहेगा वृषभ राशि का दिन

1 दिसंबर को पंचमहापुरुष योग बन रहा है. यानी कल का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस दिन वृषभ राशि के जातकों की कई बड़ी महत्वाकांक्षा पूरी होगी. साथ ही नौकरी में आपका दिन अनुकूल बीतेगा और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. आपको कुछ ऐसी जिम्‍मेदारी भी मिल सकती है जिसे आप पाना चाहते थे. करियर में उन्नति और आर्थिक लाभ का भी का संयोग बना हुआ है. वहीं फैमिली लाइफ में प्रेम और आपसी सामंजस्य बना रहेगा. वृषभ राशि के जातकों को कल किसी मंदिर में गीता का दान करना चाहिए.

पंचमहापुरुष योग में कैसा रहेगा सिंह राशि का दिन

कल का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए सम्मान में वृद्धि करने वाला रहेगा. आपको कल दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. आपको कल पिता और पैतृक पक्ष से कल लाभ मिल सकता है. आपके कुछ नए संपर्क भी बनेंगे. साथ ही कल आपको आर्थिक लाभ भी हाे सकता है. आज आपको परिवार के साथ सुखद समय बिताने का मौका मिलेगा. पिता के मार्गदर्शन से आपको फायदा हो सकता है. कल सिंह राशि के जातकों को कल भगवान शिव का दूध से अभिषेक करना चाहिए.

पंचमहापुरुष योग में कैसा रहेगा कन्या राशि का दिन

कन्या राशि के लोगों के लिए कल का दिन अत्यंत ही भाग्यशाली रहने वाला है. बिजनेस में आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल सकता है. आपका कोई बड़ा ही महत्वपूर्ण काम पूरा हो जाएगा. कल आपको सगे संबंधियों से सहयोग मिलेगा और आपका पारिवारिक जीवन सुखद बीतेगा. नौकरी में कल का दिन आपका अनुकूल रहेगा और आपके पेंडिंग काम बनेंगे. आप अगर बैंक से लोन लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपका प्रयास सफल हो सकता है. कन्या राशि के जातकों को कल दिन को अनुकूल बनाए रखने के लिए गीता के दसवें अध्याय का पाठ करना चाहिए.

पंचमहापुरुष योग में कैसा रहेगा तुला राशि का दिन

कल का दिन तुला राशि के लोगों के लिए भाग्यवर्धक रहने वाला है. आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. आप कल किसी अनजाने व्यक्ति से सहयोग प्राप्त कर पाएंगे. आप धार्मिक और पुण्य काम में भी भाग ले सकते हैं. साथ ही आपको आर्थिक लाभ का मौका मिलता रहेगा. आपका अटका धन भी आपको कल मिल सकता है. लव लाइफ के मामले में आप कल भाग्यशाली रहेंगे. आपको प्रेमी के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. तुला राशि के जातकों को कल उपाय के तौर पर श्री कृष्ण चालीसा का पाठ करना चाहिए और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को फलों का दान दें.

ये भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2025: कब है मोक्षदा एकादशी, 30 नवंबर या 01 दिसंबर? जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

पंचमहापुरुष योग में कैसा रहेगा मकर राशि का दिन

मकर राशि के लोगों के लिए कल सोमवार का दिन अत्यंत ही लाभदायक रहेगा. आपकी कोई बड़ी चाहत पूरी होगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको कल कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. आप कल फैमिली लाइफ में खुशियां पाएंगे. लव लाइफ के मामले में कल आपका प्रेमी से कोई गिफ्ट और सहयोग मिल सकता है. आपको कल बिजनेस में कमाई का अच्छा मौका मिलेगा. आपके सितारे बताते हैं कि सरकारी क्षेत्र के काम में भी कल आपको सफलता मिल जाएगी. कल के दिन मकर राशि के लोगों को श्रीमद्भागवत गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए. 

Exit mobile version