Vistaar NEWS

Chintamani Ganpati: गणेश जी ने यहां मणि के लिए किया था युद्ध, शाप से मुक्ति के लिए इंद्रदेव ने की थी तपस्या, मन की शान्ति के लिए दूर दूर से आते हैं लोग

maharashtra: Chintamani Mandir

महाराष्ट्र: श्री चिंतामणी मंदिर

Chintamani Ganpati: गणेशोत्सव के पावन अवसर पर हम आपको बता रहे हैं गणपति बप्पा के अष्टविनायक स्वरूपों की कहानियां. आज हम आपको बताएंगे गणेश जी के पांचवे स्वरुप चिंतामणि के मंदिर की कहानी. यह महाराष्ट्र के थेऊर में स्थित है. थेउर को कदंबनगर के नाम से भी जाना जाता था. महाराष्ट्र के पुणे जिले के हवेली तालुका में स्थित थेउर चिंतामणि विनायक को समर्पित मंदिर है. यह गांव मुलामुथा नदी के किनारे बसा है. चिंतामणि गणपति मंदिर का निर्माण श्री दहरनिधर महाराज देवजी ने करवाया था, जो मोरया गोसावीजी के वंशज थे. सौ साल बाद माधवराव पेशवा ने मंदिर का सभामंडप बनवाया.

कुछ साल पहले मंदिर के शिखर पर सोने का अभिषेक किया गया था. ये मंदिर काले पत्थर का बना है तथा इसमें चिंतामणि की मूर्ति पूर्वाभिमुख (पूर्व की ओर मुख करके) है और उसकी आंखें कीमती पत्थरों से जड़ी हुई हैं. चिंतामणि के रूप में भगवान गणेश मन को शांति प्रदान करने वाले और मन की सभी उलझनों को दूर करने वाले भगवान हैं .

मंदिर की स्थापना के पीछे प्रसिद्ध कथा

इस मंदिर की स्थापना के पीछे एक प्रसिद्ध कथा है. राजा अभिजीत एक महान और शक्तिशाली राजा था जिसके पास जीवन में सब कुछ था, सिवाय एक बेटे के जो उसके सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने वाला था. ऋषि वैशम्पायन के सुझाव पर राजा और उनकी पत्नी ने घोर तपस्या की और अंततः उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम उन्होंने गण रखा. बाद में वह गणराजा के नाम से जाना जाने लगा. उनका बेटा बुद्धिमान, बहादुर, प्रतिभाशाली और बहुत आक्रामक था.

गणराज को ऋषि कपिल आश्रम में आमंत्रित किया गया

गणराज को एक बार ऋषि कपिल के आश्रम में आमंत्रित किया गया था. ऋषि एक अच्छे मेजबान थे और चिंतामणि (एक कीमती पत्थर) की मदद से वे गणराज को सबसे अच्छा भोजन परोसने में सक्षम थे. मणि से प्रभावित होकर, गणराज ने इसे अपने लिए चाहा, लेकिन जब कपिल मुनि ने इसे देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने इसे जबरन उससे छीन लिया. देवी दुर्गा जो कपिल मुनि की गुरु थीं, ने उन्हें गणेश की सहायता लेने की सलाह दी. गणेश ने ऋषि की पुकार का जवाब दिया और कदंब के पेड़ के नीचे गणराज से युद्ध किया और रत्न वापस पाने में कामयाब रहे. लेकिन तब तक कपिल मुनि चिंतामणि को पाने की सारी इच्छा खो चुके थे और उन्होंने इसे श्री गणेश को अर्पित कर दिया. उन्होंने चिंतामणि को श्री गणेश के गले में बांध दिया और इसलिए उन्हें चिंतामणि विनायक के रूप में जाना जाने लगा.

यह भी पढ़ेंBallaleshwar Ganpati Mandir: इस मंदिर में भगवान गणेश आम लोगों जैसे धोती-कुर्ते में देते हैं दर्शन, बच्चों की मांगी मन्नत होती है पूरी

गणेश का नाम चिंतामणि गणपति रखा गया

श्री माधवराव पेशवा चिंतामणि के रूप में भगवान गणेश के कट्टर भक्त थे. इस प्रकार, भगवान गणेश का नाम चिंतामणि गणपति रखा गया. यह घटना कदंब वृक्ष के नीचे हुई थी. इसलिए, प्राचीन काल में थेउर को कदंबनगर के नाम से भी जाना जाता था. वे अपने मन को शांत करने के लिए प्रशासनिक मामलों से समय निकालकर थेउर में गणपति मंदिर जाते थे. उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन भी थेउर में ही बिताए. एक अन्य किवदंती के अनुसार, भगवान ब्रह्मा ने यहाँ ध्यान किया था और गणेश के आशीर्वाद से उनका बेचैन मन स्थावर बन गया था. चूँकि गणेश ने ब्रह्मा की चिंताओं से छुटकारा पाया था, इसलिए उन्हें चिंतामणि के नाम से जाना जाने लगा. एक अन्य कथा के अनुसार, देव-राज इंद्र ने गौतम ऋषि के श्राप से मुक्ति पाने के लिए यहाँ कदंब वृक्ष के नीचे गणेश की पूजा की थी.

इस प्रकार यह स्थान कदंब नगर के नाम से जाना गया, जो कदंब वृक्षों का शहर है. जिस झील में भगवान इंद्र ने स्नान किया था, उसे चिंतामणि सरोवर कहा जाता है. भक्तगण कहते हैं कि अगर आपका मन विचलित रहता हो और चिंताएं आपको घेरे रहती है तो आप थेऊर आए और श्री चिंतामणि गणपति की पूजा करें. सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी.

Exit mobile version