Vistaar NEWS

Premanand Maharaj: जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो इन 4 बातों को रखें सीक्रेट, प्रेमानंद महाराज ने दी सलाह

PREMANAND MAHARAJ

प्रेमानंद महाराज

Premanand Maharaj: लाइफ में सुख, शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए समझदारी बहुत ज़रूरी होती है. जब भी हम अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को हासिल करते हैं, तो उसे जल्द ही सबके सामने पेश करने लगते हैं, जो कि नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं छोटी-सी गलती भी आपके प्रति जलन, नुकसान या रिश्तों में दूरियां पैदा कर सकती है. इसलिए कहा जाता है कि ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें प्राइवेट ही रखनी चाहिए और किसी के साथ शेयर करने से बचना चाहिए. इसी विषय पर एक भक्त ने भारी दरबार में प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि भजन, भोजन, खजाना और यारी को परदे में रखने की सीख क्यों दी जाती है.

प्रेमानंद महाराज क्या सलाह देते हैं?

इन बातों का भी ध्यान रखें

ये भी पढ़ें-Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर इन उपायों से मिलेगी करियर में तरक्‍की, जाॅब में मिलेगा प्रमोशन

प्रेमानंद महाराज का अनुभव क्या कहता है?

प्रेमानंद महाराज आगे बताते हैं कि उनके अनुभव के अनुसार, अपनी साधना को हमेशा गुप्त रखना चाहिए. अपनी रोज़मर्रा की आध्यात्मिक दिनचर्या को भी सबके सामने प्रकट नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, जो भजन आप करते हैं, उसके बारे में दूसरों को पता न चले तो वही भजन फल देता है. जब आपकी पवित्र दिनचर्या निजी रहती है, तभी साधना में स्थिरता और प्रभाव बना रहता है. महाराज कहते हैं कि जिस तरह हम अपने धन को संभालकर और छुपाकर रखते हैं, उसी तरह अपने भजन और साधना को भी गुप्त रखना ही सबसे सही मार्ग है.

Exit mobile version