Vistaar NEWS

Vastu Tips: घर में रखी ये चीजें तुरंत हटा दें नहीं तो लग सकता है वास्‍तु दोष, जानिए किन चीजों से बनाएं दूरी

vastu tips

वास्‍तु शास्‍त्र के नियम

Vastu Tips: हर किसी वस्‍तु और व्‍यक्ति से विशेष तरह की ऊर्जा निकलती है. ऐसे में अगर वस्‍तु ठीक हो तो उसकी ऊर्जा शुभ होती है और अगर वस्‍तु खराब स्थिति में रखी हो ताे उसमें से नमारात्मक ऊर्जा निकलती है. ये नकारात्मक ऊर्जा घर के माहौल और लोगों के भाग्य को खराब कर देती है. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, कुछ छोटी-छोटी चीजों से जीवन में दुर्भाग्य पैदा हो जाता है, जो जीवन में मुश्‍किलें बढ़ा देते हैं. तो आइए जानते हैं कि वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार किन चीजों से जीवन में दुर्भाग्‍य आता है.

बंद घड़ी

बंद ताला

फटे जूते-चप्‍पल

फटे पुराने कपड़े

देव-देवताओं की पुरानी मूर्तियां

ये भी पढे़ं- Falgun Month 2026: कब शुरू हो रहा फाल्गुन महीना? जानिए इसका महत्व, नियम और व्रत त्योहार

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version