Shaniwar ke Totke: शनिवार का दिन हिंदू धर्म में न्याय के देवता शनि देव को समर्पित माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस दिन श्रद्धा और नियम से किए गए कुछ खास उपाय जीवन की कठिनाइयों को कम करते हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग खोलते हैं.
शनिदेव को प्रसन्न करने का आसान उपाय
शनिवार की सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर साफ कपड़े पहनें और शनि मंदिर जाएं. वहां सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें दो लौंग डालें. यही उपाय सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के नीचे भी करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा मिलती है और जीवन में आ रही कई परेशानियां दूर हो सकती हैं.
कार्य में सफलता और तरक्की पाने का उपाय
अगर आपके काम बार-बार अटक जाते हैं या मेहनत का फल नहीं मिल रहा है, तो शनिवार को गरीब और जरूरतमंदों को काले तिल, काली उड़द या सरसों का तेल दान करें. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह उपाय शनि के नकारात्मक असर को कम करता है और सफलता के नए रास्ते खोलता है.
ये भी पढे़ं- Pitru Paksha 2025: 6 या 7 सितंबर… कब है पितृपक्ष? जानें तिथि, विधि और नियम, कैसे मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
आर्थिक संकट दूर करने का उपाय
शनि देव को शमी का पेड़ बहुत प्रिय है. शनिवार को शमी वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर आर्थिक समृद्धि की सच्चे मन से प्रार्थना करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आर्थिक संकट दूर होने लगता है और धन-लाभ के अवसर बढ़ सकते हैं.
दरिद्रता और मानसिक परेशानी दूर करने का उपाय
शनिवार को शांत मन से शनि चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है. यह उपाय न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है, बल्कि मानसिक शांति भी देता है. नियमित पाठ करने से दरिद्रता कम होती है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
शनिवार के दिन श्रद्धा और नियम से किए गए ये चार उपाय शनिदेव की कृपा पाने का सबसे आसान मार्ग हैं. इनसे जीवन की रुकावटें, आर्थिक संकट और मानसिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर होकर धन, सफलता और सुख-समृद्धि की राह खुल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
