Vistaar NEWS

Shaniwar Ke Upay: नए साल के पहले शनिवार को करें ये पांच उपाय, शनि दोष से मुक्ति के साथ खुलेंगे तरक्की के द्वार

Shani Dev

शनिवार के दिन करें ये पांच उपाय

Saturday Remedies In Hindi: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिनों को खास माना जाता है और ये दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. इनमें शनिवार का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. इस बार का शनिवार वर्ष 2026 का पहला शनिवार है. मान्यता है कि यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो पूरे वर्ष घर में सुख-शांति, खुशहाली और शनिदेव की कृपा बनी रहती है.

शनि मंदिर जाकर दीपक जलाएं

साल भर शनिदेव की कृपा बनी रहे और बाधाओं को दूर करने के लिए शनिवार को यह सरल उपाय जरूर करें. सबसे पहले आप स्नान कर लें, इसके बाद साफ कपड़े पहनें और शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि बाती काली हो. इसके बाद एक दीपक पीपल के पेड़ के नीचे भी जलाएं. साल के पहले शनिवार को यह उपाय करने से पूरे वर्ष शनिदेव की कृपा बनी रहती है और रुके हुए काम पूरे होते हैं.

दान करना शुभ माना जाता है

साल के पहले शनिवार को शनिदेव की पूजा और तिल का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन किसी जरूरतमंद को तिल से बनी वस्तुओं का दान करने से कुंडली में शनि दोष शांत होता है और उनकी कृपा प्राप्त होती है. यह पुण्य कार्य न केवल आर्थिक तंगी को दूर कर समृद्धि लाता है, बल्कि घर की सुख-शांति में भी वृद्धि करता है.

‘छाया दान’ करें

मेहनत के बाद भी सफलता न मिलने पर साल के पहले शनिवार को ‘छाया दान’ करना लाभकारी होता है. इसके लिए लोहे के बर्तन में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर उसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह सरल उपाय जीवन की नकारात्मकता और तरक्की की बाधाओं को दूर कर सफलता के नए मार्ग खोलता है.

नारियल का टोटका करें

लगातार मिल रहे दुखों और असफलताओं से मुक्ति के लिए साल के पहले शनिवार को नारियल का यह उपाय बेहद प्रभावी होता है. एक नारियल में छेद करके उसमें चीनी और आटा भर दें, फिर शाम के समय इसे किसी सुनसान जगह पर मिट्टी में इस तरह दबाएं कि उसका मुंह थोड़ा बाहर रहे. बिना पीछे मुड़े घर लौटने के इस टोटके से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें-Hindu Calendar 2026: साल 2026 में कब पड़ेगी होली-दिवाली? देखें हर एक तीज-त्योहार की तारीख

21 बार शनि स्तोत्र का पाठ करें

साल के पहले शनिवार को सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर विधि-विधान से शनिदेव की पूजा करें और मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस दिन 21 बार शनि स्तोत्र का पाठ करना विशेष फलदायी होता है. यह उपाय शनि के नकारात्मक प्रभावों को कम कर पूरे वर्ष उनकी कृपा बनाए रखता है और जीवन में सकारात्मकता लाता है.

Exit mobile version