Vistaar NEWS

Shukra Pradosh Vrat 2026: जनवरी में कब है आखिरी प्रदोष व्रत? शिव पूजा से मिलेगी आर्थिक तंगी से राहत

Shukra Pradosh Vrat 2026

शुक्र प्रदोष व्रत 2026

Shukra Pradosh Vrat 2026: हिन्दू धर्म में कई ऐसे व्रत हैं, जिन्हें रखने से भगवान की कृपया बनी रहती है और जीवन में सुख शांति आती है. वहीं शास्त्रों में प्रदोष व्रत को बहुत ही खास माना गया है, क्योंकि यह व्रत देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, प्रदोष व्रत रखने से समस्त पाप दूर होते हैं, साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

कब है जनवरी का आखिरी प्रदोष व्रत?

हिन्दू पंचांग के अनुसार, 30 जनवरी 2026 को सुबह 11:09 बजे माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि शुरू होगी और अगले दिन 31 जनवरी को सुबह 8:25 बजे समाप्त होगी. यह माघ महीने का दूसरा प्रदोष व्रत होगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:59 बजे से रात 8:37 बजे तक है.

शुक्र प्रदोष व्रत क्यों रखते हैं?

हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी क्रम में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. इस दिन पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि बहुत खास होती है. आर्थिक लाभ और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्र प्रदोष व्रत रखा जाता है.

प्रदोष व्रत में पूजा कब करें?

ये भी पढ़ें-Vastu Tips: घर में भगवान की इस दिशा में करें स्थापना, गरीबी होगी दूर और खुलेगा किस्मत का ताला

शुक्र प्रदोष व्रत की विधि क्या है?

Exit mobile version