Vistaar NEWS

Shukra Uday 2026: फरवरी में गूंजेंगी शहनाइयां, जानिए शादी की सही तारीख और मुहूर्त

Shukra Uday 2026

फरवरी में शादी के बन रहे संयोग

Shukra Uday 2026: कल से साल 2026 का दूसरा महीना शुरू होने वाला है और यह कई मायनों में खास रहेगा. फरवरी 2026 की शुरुआत होते ही शुक्र ग्रह अपनी अस्त अवस्था को समाप्त कर मकर राशि में उदित हो जाएंगे. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, जब तक शुक्र अस्त रहते हैं, तब तक शादी-ब्याह गृह प्रवेश और मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों पर विराम लगा रहता है. इसलिए, 1 फरवरी को शुक्र के उदय होते ही सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिए द्वार पुनः खुल जाएंगे.

शुक्र ग्रह के उदय होने से क्या प्रभाव होता है?

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को भौतिक सुख, वैवाहिक आनंद और धन-संपत्ति का प्रतीक माना जाता है, यही कारण है कि उनके उदय होने पर ही शादी, सगाई, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. इस साल फरवरी का महीना विशेष है क्योंकि इस समय शुक्र न केवल उदय होंगे, बल्कि कुंभ राशि में भी प्रवेश करेंगे, जिससे शुभ कार्यों के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं.

फरवरी 2026 में विवाह के लिए कौन से हैं शुभ मुहूर्त?

ज्योतिषों के अनुसार, शादी के लिए ये दिन शुभ रहेंगे.

फरवरी में गृह प्रवेश के लिए शुभ तारीख कौन सी है?

मुंडन संस्कार के शुभ तिथियां क्या हैं?

यदि आप फरवरी महीने में मुंडन संस्कार की योजना बना रहे हैं, तो ज्योतिषीय दृष्टि से इस महीने कई उत्तम तिथि हैं. ये तिथियां अत्यंत शुभ और फलदायी मानी गई हैं.

ये भी पढ़ें-Ravidas Jayanti 2026: रविदास जयंती साल 2026 में कब है? जानिए तिथि और शुभ समय

किस वजह से मांगलिक कार्य रुके हुए थे?

ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2026 में बसंत पंचमी के समय शुक्र ग्रह अस्त थे, जिसके कारण विवाह और दूसरे मांगलिक कार्यों के शुभ संयोग नहीं बन सके. अब फरवरी महीने में शुक्र देव का उदय होने जा रहा है, जिससे सभी रुके हुए शुभ कार्य फिर से हर्षोल्लास के साथ संपन्न किए जा सकेंगे.

Exit mobile version