New Year 2026: नया साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास संयोगों के साथ शुरू होने जा रहा है. ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, वर्ष का पहला दिन तिथि, नक्षत्र और योग के दुर्लभ मेल से बन रहा है, जिसे अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. 1 जनवरी 2026 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी और यह दिन गुरुवार को पड़ेगा. इस दिन रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो सुख, संपन्नता और प्रगति का संकेतक माना जाता है. इसके साथ ही इसी दिन रात 10 बजकर 48 मिनट से रवि योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 14 मिनट तक प्रभावी रहेगा.
रवि योग सफलता दिलाने वाला योग
ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को सफलता दिलाने वाला, आर्थिक लाभ बढ़ाने वाला और लंबे समय से अटके कार्यों को गति देने वाला योग माना गया है. मान्यता है कि नए साल के पहले दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए छोटे-छोटे उपाय पूरे वर्ष सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं, खासतौर पर जब इन्हें गुप्त रूप से किया जाए.
इन उपायों से मिलेगी धन संबंधी परेशानियों से राहत
धन संबंधी परेशानियों से राहत पाने के लिए नए वर्ष के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद एक पीली या हल्दी से रंगी कौड़ी हाथ में लेकर माता लक्ष्मी का स्मरण किया जाता है. अपनी आर्थिक चिंताओं और इच्छाओं पर मन केंद्रित कर इस कौड़ी को बिना किसी को बताए तिजोरी, पर्स या धन रखने की जगह पर रख दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे आय के नए अवसर बनते हैं और धन की कमी नहीं रहती.
वहीं, मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नए साल के दिन शाम के समय प्रदोष काल में भगवान शिव का ध्यान करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दौरान मन ही मन 11 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप कर बिना किसी को बताए शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाता है. कहा जाता है कि इस तरह की गुप्त साधना से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और इच्छाएं पूर्ण करते हैं.
मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
अगर कोई व्यक्ति नए साल में मानसिक तनाव और नकारात्मकता से छुटकारा पाना चाहता है, तो साल के पहले दिन सुबह सात काली मिर्च हाथ में लेकर अपनी चिंताओं को मन में स्मरण करता है और फिर इन्हें घर के बाहर किसी चौराहे या पेड़ के नीचे बिना पीछे देखे रख देता है. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मन को शांति मिलती है.
वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए करें ये उपाय
वैवाहिक और प्रेम जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए नए साल के दिन घर से बाहर निकलते समय साफ कपड़े या रूमाल में थोड़े से कच्चे चावल बांधकर अपने पास रखने की परंपरा भी बताई गई है. पूरे दिन इन्हें साथ रखने के बाद रात में बहते पानी में प्रवाहित कर दिया जाता है. कहा जाता है कि इससे रिश्तों में प्रेम बढ़ता है और आपसी तनाव कम होता है.
नया साल 2026 शुभ योगों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नई शुरुआत का संकेत दे रहा है. मान्यता है कि यदि वर्ष की शुरुआत अच्छे संयोगों और सकारात्मक उपायों के साथ की जाए, तो पूरा साल सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रह सकता है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
