Vistaar NEWS

Adhik Maas 2026: इस बार 12 नहीं 13 महीनों का होगा हिंदू नववर्ष 2083, जानिए इसके पीछे का धार्मिक महत्व

Adhik Maas 2026

अधिक मास 2026

Adhik Maas 2026: हिंदू पंचांग के मुताबिक, समय की गणना विक्रम संवत से की जाती है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से नया साल 1 जनवरी से शुरू हाेता है. हिंदू धर्म में नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास की शुक्‍ल प्रतिपदा से मानी जाती है. इस साल विक्रम संवत 2083 को आने वाला हिंदू नववर्ष बेहद खास माना जा रहा है, क्‍योंकि इस साल अधिक मास लगने वाला है. अधिक मास होने पर यह साल 12 नहीं बल्कि 13 महीनों का होगा, जो काफी दुर्लभ माना जाता है.

कब शुरू हो रहा विक्रम संवत 2083 ?

कब लगेगा अधिकमास ?

भगवान विष्णु का सबसे प्रिय महीना

अधिक मास का धार्मिक महत्व

इस प्रकार रहेगा दोनों ज्येष्ठ महीनों का समय

शुभ कार्यों पर रहेगी रोक

क्‍यों लगता है अधिकमास

ये भी पढे़ं- सूर्य 11 जनवरी को करेंगे अपने नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, खुलेगें सफलता के नए रास्‍ते

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version