Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म के सबसे पावन दिन यानी नवरात्रि शुरू होने वाले हैं. साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि में सबसे अहम माना जाता है और इसे पूरे देश में बड़े उत्साह से मनाया जाता है.
नवरात्रि से पहले घर में लाएं ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि से पहले कुछ शुभ वस्तुओं को घर लाना बेहद लाभकारी होता है. इनमें चांदी का सिक्का, कलश, मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, श्री यंत्र, नवग्रह यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र और दक्षिणावर्ती शंख शामिल हैं. इसके अलावा देवी मां के लिए 16 श्रृंगार की सामग्रियां और लाल चंदन की माला लाना भी विशेष फलदायी माना गया है.
धर से हटाएं ये अशुभ वस्तुएं
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर में रखी पुरानी, टूटी-फूटी चीजों को निकाल देना चाहिए. जैसे फटे जूते-चप्पल, टूटा कांच का सामान, पुरानी या क्षतिग्रस्त मूर्तियां और तस्वीरें. इसके अलावा नवरात्रि में बाल और नाखून काटना वर्जित होता है, इसलिए इन कार्यों को पहले ही निपटा लेना चाहिए.
ये भी पढे़ं- Hanuman Chalisa Upay: हनुमान चालीसा के पाठ से मिलती है सुख-समृद्धि, इस विधि से करें चालीसा का पाठ, मिलेगा लाभ
मां दुर्गा के प्रिय प्रतीक
स्वास्तिक हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना गया है. नवरात्रि से पहले धातु का स्वास्तिक लाना या उसका चिह्न घर में बनाना बेहद शुभ माना जाता है. श्री यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र से धन-समृद्धि मिलती है तो नवग्रह यंत्र से ग्रहदोष दूर होते हैं. दक्षिणावर्ती शंख से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
