Happy Makar Sankranti 2025: नया साल शुरू होते ही पहला पर्व मकर संक्रांति का मनाया जाता है. यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारपण में से एक है. ये आमतौर पर 14 जनवरी को मनाया जाता है. इस साल भी मकर संक्रांति 14 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है. आज भगवान सूर्य सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं मकर संक्राति के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है.
मकर संक्राति का शुभ मुहूर्त
आज देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. ज्योतिष में सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं और जब ये ग्रह धनु से मकर राशि में प्रवेश करता है, तब इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. आज भगवान सूर्य सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, मकर संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त 14 जनवरी की सुबह 09:03 से शाम 05:46 बजे तक रहेगा. महा पुण्य काल समय सुबह 09:03 से सुबह 10:48 बजे तक रहेगा. इसलिए इसे उत्तरायण संक्रांति भी कहते हैं.
- पुण्य काल मुहूर्त: सुबह 09.03 – सुबह 10.48
- महापुण्य काल मुहूर्त: सुबह 09.03 – शाम 05.46
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5.27 – सुबह 6.21
- अभिजित मुहूर्त: दोपहर 12.09 – दोपहर 12.51
- अमृत काल: सुबह 7.55 – सुबह 9.29
मकर संक्रांति पर क्या करें
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. यदि आप नदी में स्नान नहीं कर सकते तो घर में ही गंगाजल या शुद्ध पानी से स्नान करें और तिल डालें.
सूर्यदेव को अर्घ्य देने से पहले जल में लाल फूल और तिल डालें और फिर अर्पित करें. ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है.
मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का सेवन और दान करने से विशेष पुण्य मिलता है. यह दान कड़वाहट को मीठे में बदलने का प्रतीक है.
इस दिन सूर्य देव को खिचड़ी और तिल-गुड़ का प्रसाद अर्पित करना शुभ माना जाता है, फिर उसे दूसरों में बांटें.
मकर संक्रांति के दिन ॐ सूर्याय नमः या ॐ नमो भगवते सूर्याय मंत्र का जाप करें.
मकर संक्रांति के दिन गरीबों को भोजन, कपड़े और धन दान करना अत्यधिक पुण्यदायक होता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में हर ओर हो रही 12 साल के बाल संत की चर्चा, जानें कौन हैं और कहां से आए
मकर संक्रांति पर क्या ना करें
मकर संक्रांति पर बिना स्नान किए भोजन ग्रहण न करें.
मकर संक्रांति पर तेल का दान नहीं करना चाहिए.
मकर संक्राति पर सफेद चावल और नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची आदि दान नहीं करना चाहिए.
मकर संक्रांति पर तामसिक भोजन या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
मकर संक्रांति पर चौखट पर आए किसी भी ब्राह्मण और जरूरतमंद को बिना कुछ दान वापस नहीं लौटना चाहिए.