Vistaar NEWS

Vastu For Roti: क्‍यों गिनकर नहीं बनाना चाहिए रोटियां? जानिए क्‍या कहता है वास्‍तु शास्‍त्र

Vastu tips for rotis

रोटियों पर वास्‍तु टिप्‍स

Vastu For Roti: घरों में अक्सर देखा गया है कि कई लोग रोटियां गिनकर बनाते हैं, ताकि हर सदस्‍य को बराबर रोटी मिल सके. लेकिन इसके पीछे वास्‍तु शास्‍त्र क्‍या कहता है आपको जानना बेहद जरुरी है. वास्‍तु शास्‍त्र में रोटियों को गिनकर बनाना सही नहीं माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा पर गहरा असर पड़ सकता है. वास्‍तु और ज्योतिष शास्‍त्रों के अनुसार, रोटियां गिनकर बनाना जीवन में कई छोटी-बड़ी परेशानियों की वजह बन सकता है. तो आइए समझते हैं कि ऐसा क्‍यों कहा जाता है कि रोटियां गिनकर नहीं बनानी चाहिए और इसके क्‍या नुकसान हो सकते हैं.

क्‍यों नहीं गिनना चाहिए रोटियां?

रोटियां गिनकर बनाने से क्‍या होता है?

रोटी बनाते और परोसते समय किन बातों का ध्‍यान रखना है

रोटी को बनाते समय और किसी को परोसते समय कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए.

इन बातों का ध्‍यान रखने से वास्‍तु दोष से बचा जा सकता है

ये भी पढे़ं- Adhik Maas 2026: इस बार 12 नहीं 13 महीनों का होगा हिंदू नववर्ष 2083, जानिए इसके पीछे का धार्मिक महत्व

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version