Vistaar NEWS

Magh Purnima 2026: माघ पूर्णिमा व्रत में किन चीजों का किया जाता है सेवन, किसकी होती है पूजा? जानें धार्मिक महत्व और चंद्रोदय का समय

Magha Purnima

माघ पूर्णिमा

Magh Purnima 2026: हिंदू धर्म में माघ महीने को बेहद ही खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को माघ पूर्णिमा मनाई जाती है. इस पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहते हैं. इस साल यह शुभ तिथि 1 फरवरी 2026 दिन रविवार को मनाई जाएगी. इस पवित्र दिन में लोग संगम किनारे या पवित्र नदियों में स्‍न्नान करते है साथ ही दान, व्रत और पूजा करते हैं और इसे बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि इस दिन गंगा सहित पवित्र नदियों में स्‍न्नान करने से पूण्‍य की प्राप्ति होती है.

क्‍या है माघ महीने का धार्मिक महत्व?

माघ मास की पूर्णिमा पर किसकी होती है पूजा?

व्रत के दौरान क्‍या खाएं?

माघ पूर्णिमा पर चंद्रोदय का समय

ये भी पढे़ं- Ravidas Jayanti 2026: रविदास जयंती साल 2026 में कब है? जानिए तिथि और शुभ समय

Exit mobile version