Vistaar NEWS

Mauni Amavasya 2026: कब है मौनी अमावस्‍या, 18 या 19 जनवरी? जानिए सही तिथि‍ और धार्मिक महत्व

Mauni Amavasya 2026:

संगम स्‍न्नान (फाइल फोटो)

Mauni Amavasya 2026: माघ महीने में आने वाली मौनी अमावस्‍या को सनातन धर्म में साल की सबसे पवि‍त्र और पुण्‍यदायी तिथियों में एक माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्‍न्नान करने, दान-पुण्‍य करने और मौन व्रत से व्‍यक्ति के जीवन में नकारात्मक कर्मों का नाश होता है साथ ही व्‍यक्त‍ि को आत्म‍िक शुद्धि प्राप्‍त होती है. धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, मौनी अमावस्‍या के दिन किए गए पुण्‍य कर्म कई गुना फल देने वाले होते हैं. यही कारण है कि माघ मेले के दौरान इस तिथि का विशेष महत्व होता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के मन में एक सवाल उठता है कि मौनी अमावस्‍या साल 2026 में 18 जनवरी को होगी या 19 जनवरी को मनाई जाएगी? आइए जानते हैं कि पंचांग के अनुसार मौनी अमावस्‍या की सही तारीख क्‍या होगी और इसका धार्मिक महत्व क्‍या है.

क्‍या है मौनी अमावस्‍या की सही ति‍थि

मौनी अमावस्‍या पर स्‍न्नान का विशेष महत्व

मौनी अमावस्‍या व्रत का धार्मिक महत्व

मौनी अमावस्‍या व्रत के नियम

ये भी पढे़ं- Pradosh Vrat 2026: 15 या 16 जनवरी, कब है प्रदोष व्रत? जानिए सही तिथि और पूजा विधि

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version