Vistaar NEWS

Falgun Month 2026: कब शुरू हो रहा फाल्गुन महीना? जानिए इसका महत्व, नियम और व्रत त्योहार

Falgun Month 2026

फाल्गुन महीना

Falgun Month 2026: सनातन धर्म में हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना फाल्‍गुन कब से शुरू हो रहा है. लोगों के बीच इसको लेकर बड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्‍गुनी नक्षत्र होने के कारण इसका नाम फाल्‍गुन पड़ा है. मान्‍यताओं में इस महीने को आनंद और उल्लास का महीना भी कहा जाता है. इस महीने से ही धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत होने लगती है और ठंड कम होने लगती है.

कब से शुरू होगा फाल्गुन महीना?

फाल्‍गुन महीने में किसकी करें पूजा?

फाल्‍गुन माह में क्‍या नहीं करना च‍ाहिए?

फाल्गुन माह में क्‍या करना चाहिए?

फाल्‍गुन महीने के व्रत त्योहार

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़ं- Hanuman Jayanti 2026: कब है हनुमान जयंती, 1 या 2 अप्रैल? इस दिन बजरंगबली का ध्‍यान करने से मिलेगी संकटों से मुक्ति

Exit mobile version