Falgun Month 2026: सनातन धर्म में हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना फाल्गुन कब से शुरू हो रहा है. लोगों के बीच इसको लेकर बड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के कारण इसका नाम फाल्गुन पड़ा है. मान्यताओं में इस महीने को आनंद और उल्लास का महीना भी कहा जाता है. इस महीने से ही धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत होने लगती है और ठंड कम होने लगती है.
कब से शुरू होगा फाल्गुन महीना?
- हिंदू कैलेंडर के हिसाब से फाल्गुन महीना 2 फरवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है, जो 3 मार्च 2026 तक रहेगा. इस महीने में शिव पार्वती जी की विवाह वर्षगांठ यानी महाशिवरात्रि और राधा-कृष्ण का सबसे प्रिय त्योहार होली मनाई जाती है.
फाल्गुन महीने में किसकी करें पूजा?
- फाल्गुन महीने में संतान प्राप्ति के लिए बाल कृष्ण, प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख पाने के लिए युवा कृष्ण साथ ही वैराग्य के लिए गुरु के रूप में श्रीकृष्ण की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर महादेव की आराधना की जाती है.
- मान्यता है कि चंद्रमा की उत्पत्ति फाल्गुन मास में ही हुई थी, यही कारण है कि मानसिक शांति और मन की स्थिरता के लिए इस महीने में चंद्रदेव की आराधना की जाती है.
फाल्गुन माह में क्या नहीं करना चाहिए?
- फाल्गुन महीने के दौरान मांस, मदिरा और शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा घर-आंगन में और पूजा स्थल पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
- इस महीने में किसी के भी प्रति मन में नकारात्मक विचारों को अपने अंदर नहीं लाना चाहिए.
- लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार रखना चाहिए, जिससे जीवन में सकारात्मकता बनी रहे.
फाल्गुन माह में क्या करना चाहिए?
- फाल्गुन महीने में मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है. इस महीने में लोग विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नए बिजनेस की शुरूआत आदि करते हैं.
- फाल्गुन महीने में भगवान श्रीकृष्ण और महादेव को गुलाल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.
- इस महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक और श्रीकृष्ण के भजन-र्कीर्तन करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
- फाल्गुन महीने में अन्न, वस्त्र, गुड़, चावल और तिल का दान करने से विशेष लाभ मिलाता है.
फाल्गुन महीने के व्रत त्योहार
- 5 फरवरी – संकष्टी चतुर्थी
- 13 फरवरी – विजया एकादशी, कुम्भ संक्रांति
- 14 फरवरी – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
- 15 फरवरी – महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि
- 17 फरवरी – फाल्गुन अमावस्या
- 24 फरवरी – होलाष्टक शुरू
- 27 फरवरी – आमलकी एकादशी
- 28 फरवरी – प्रदोष व्रत (शुक्ल)
(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढे़ं- Hanuman Jayanti 2026: कब है हनुमान जयंती, 1 या 2 अप्रैल? इस दिन बजरंगबली का ध्यान करने से मिलेगी संकटों से मुक्ति
