Vistaar NEWS

Magh Gupt Navratri 2026: कब शुरू होगी माघ गुप्‍त नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घटस्‍थापना का मुहूर्त

Magha Gupta Navratri

माघ गुप्‍त नवरात्रि

Magh Gupt Navratri 2026: माघ महीने में आने वाली गुप्त नवरात्रि माता की दस महाविद्याओं को समर्पित होती है. इसे गुप्त इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दौरान देवी उपासना सामान्य नवरात्रि की तरह सार्वजनिक न होकर एकांत और विधिपूर्वक की जाती है. अघोरी साधकों और तांत्रिक परंपरा से जुड़े लोगों के लिए माघ गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. वर्ष 2026 में माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है और यह साधना, तप और सिद्धि प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ मानी जा रही है.

कब से शुरू होगी गुप्‍त नवरात्रि

जानिए घटस्‍थापना का शुभ समय

गुप्‍त नवर‍ात्रि में किन चीजों से रखें खुद को दूर

नौ दिनों तक किन बातों का रखें ध्‍यान

ये भी पढे़ं- Pongal 2026: साल 2026 में कब शुरू होगा पोंगल त्योहार, जानिए सही तिथि और पूजा विधि

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version