Vistaar NEWS

Hartalika Teej 2025: क्यों मनाई जाती है हरतालिका तीज, कब करें व्रत का पारण, जानिए शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2025

हरतालिका तीज 2025 (सांकेतिक तस्‍वीर)

Hartalika Teej 2025: इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त को मनाई जानी है. हरतालिका तीज का त्योहार सुहागिन स्त्रियों के लिए अत्यंत खास होता है. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं. भगवान शिव की आराधना करती हैं और अगले दिन सूर्योदय के बाद ही व्रत का पारण करती हैं. जानिए इस साल हरतालिका तीज व्रत का पारण करने का समय.

कब करें हरतालिका तीज व्रत का पारण?

इस बार हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को मनाई जानी हैं और इसका पारण अगले दिन 27 अगस्त की सुबह किया जाएगा. ये व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. वहीं चतुर्थी तिथि पर समाप्त किया जाता है. इस व्रत का पारण सूर्योदय के बाद करने का विधान है. विधान के हिसाब से इस बार 27 अगस्त को सूर्योदय सुबह 5:57 बजे पर होगा और उसी समय पर पतिव्रता स्त्रियां पारण कर सकेंगी.

क्या खाकर करें व्रत का पारण

हरतालिका तीज व्रत का पारण मीठा खाने से किया जाता है. इसका हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है. व्रत खोलते समय मीठी चीज खाना अत्यंत शुभ माना जाता है. व्रत पारण में आप खीर, हलवा, मालपुआ, मिठाई, सेवई या लड्डू आदि का सेवन कर सकते हैं.

क्यों मनाई जाती है हरतालिका तीज?

हरतालिका तीज का पर्व भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तप किया था और इसी दिन भगवान शिव ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था.

ये भी पढ़े: दिल्ली से खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, 6 घंटे में होंगे पवित्र दर्शन

ऐसी मान्यताएं है कि इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि व अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हरतालिका तीज का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और भगवान शिव की आराधना करती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे पति के लिए ये व्रत करती हैं. 

Exit mobile version