Vistaar NEWS

Top 10 Janmashtami wishes: जन्माष्टमी पर दें कुछ इस अंदाज में शुभकामनाएं

bhagwan krishna

भगवान कृष्ण

Janmashtami Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को मानने वाले लाखों-करोड़ों में श्रद्धालु हैं. जन्माष्टमी कर्म-कर्तव्य, भक्ति-प्रेम और धर्म की विजय का प्रतीक है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को जन्माष्टमी के त्योहार के रूप में मनाते हैं. इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त दिन शनिवार को पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि इस दिन सच्चे भाव से निर्जला व्रत रखने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है.

‘कृष्ण की झांकियां सजाई जाती हैं’

जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालु बड़े हर्ष व उल्लास के साथ त्योहार को मनाते हैं. भक्त उपवास करते हैं और दिन भर घरों, मंदिरों में भजन कीर्तन करते हैं. भक्त मंदिरों और घरों को फूलों, लाइट्स से सजाते हैं. घरों और मंदिरों में भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई जाती है तथा उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाती है.

‘जन्माष्टमी में होते हैं भजन कीर्तन और कार्यक्रम’

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्णा का जन्म रात 12 बजे हुआ था, इसलिए श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी को दिन-रात पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण को झूला-झुलाया जाता है और राधा-कृष्ण को भोग लगाया जाता है. भक्त इस दिन भजन कीर्तन में दिन-रात लीन रहते हैं. कई जगह हांडी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित होता है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Leela Sahu: सड़क बनवाने के लिए मोर्चा खोलने वाली लीला साहू के घर गूंजी किलकारी, 15 अगस्त को दिया बेटी को जन्म

जन्माष्टमी के लिए शुभकामनाएं संदेश

  1. कन्हैया की महिमा है अपरंपार, कृष्ण नाम से मिटते हैं सब विकार. जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, आपको मिले खुशियां अपार.

2. माखन चोर, नंद किशोर,
बांसुरी वाला गोपाल,
आपको और आपके परिवार को,
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं.

3. राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
हर ले जाएंगे जीवन की सारी बेकारी
शुभ हो आपको कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार,
मिले नंदलाल का सच्चा प्यार.

4. पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मुरली की धुन और सुमन हो जाए.
ऐसी कृपा हो नंदलाल की आप पर,
हर इच्छा पूरी और जीवन धन्य हो जाए.

5. चंदन की खुशबू, रेशम का हार, सावन की सुगंध, बारिश की फुहार. राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का ये त्योहार.

6. शुभ अवसर है जन्माष्टमी का, कृष्ण आएंगे आपके द्वार. खुशियाँ लाएंगे जीवन में, बजाएं बांसुरी हर बार.

7. कन्हैया की लीला है सबसे न्यारी, उनसे प्यारा नहीं कोई साथी प्यारी. आपको और आपके परिवार को, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं हमारी.

8. कृष्ण की भक्ति में खो जाओ, हर दुःख को भुला जाओ. जन्माष्टमी का दिन है प्यारा, आज श्रीकृष्ण को अपनाओ.

9. माखन चुराकर जिसने खाया, गोपियों के संग जिसने रास रचाया, देवकी-यशोदा जिनकी माता कहलाईं, वो कृष्ण भगवान हैं, जो सबके दिल में समाए.

10. सजे मंदिरों में कान्हा की झांकी, हर ओर बजे बांसुरी मीठी तान. शुभ हो आपको ये जन्माष्टमी, कृष्ण जी करें हर मनोकामना पूर्ण हर बार.

Exit mobile version