Vistaar NEWS

IND vs ENG: एजबेस्टन की जीत के बाद थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही बहन को याद कर भावुक हुए आकाशदीप, बोले- मेरे प्रदर्शन से वह बहुत खुश होगी

Akash Deep

आकाश दीप

IND vs ENG: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों केसंघर्ष और प्रेरणाएँ अक्सर उनकी असाधारण प्रदर्शन का आधार बनती हैं. ऐसा ही एक वाकया भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप से जुड़ा है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 10 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के पीछे जो प्रेरणा थी, वह किसी भी खेलप्रेमी को भावुक कर देगी – उनकी थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही बहन.

बहन को दिया श्रेय

आकाशदीप ने अपनी इस उपलब्धि को अपनी बहन को समर्पित किया है, जो इस गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही है. उन्होंने कई बार यह जिक्र किया है कि मैदान पर हर गेंद फेंकते समय उन्हें अपनी बहन का चेहरा याद आता था, और यही उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता था. यह सिर्फ एक खेल का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि अपनी बहन के प्रति उनके अटूट प्रेम और उसे ठीक देखने की प्रबल इच्छा का प्रतीक था.

आकाश दीप ने झटके 10 विकेट

एजबेस्टन टेस्ट में आकाश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट निकाले. उन्होंने आखिरी दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को दो बड़े झटके देकर टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने फतह किया ‘एजबेस्टन’, 58 सालों बाद इंग्लैंड को उसके ही घर में दी पटखनी

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

Exit mobile version