टीम इंडिया के ‘साइलेंट किलर’ हैं Mohammed Siraj, बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में विरोधियों पर खूब बरपाते हैं कहर

मोहम्मद सिराज
Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल कर दिया. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने गेंद से कहर बरपाया और 6 विकेट हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 180 रनों की महत्वपूर्ण लीड दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. सिराज की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 407 रनों पर ऑल आउट कर दिया. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने बखूबी गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया.
यह सिराज के करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़ी रही. इससे पहले उन्होंने 2023 में केप टाउन में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. तीसरे दिन के खेल में सिराज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मेजबानों को तगड़ा झटका दिया. सिराज ने जो रूट (22 रन) और कप्तान बेन स्टोक्स (0) को एक ही ओवर में आउट किया. स्टोक्स को गोल्डन डक पर बोल्ड किया, जिससे इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा.
ब्रूक-स्मिथ की रिकॉर्ड साझेदारी
हालांकि, इसके बाद जेमी स्मिथ (नाबाद 184*) ने हैरी ब्रूक (158) के साथ मिलकर 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचाने के साथ ही टेंशन में डाल दिया था. लेकिन, आकाशदीप ने जैसे ही हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. सिराज ने इंग्लैंड की टेल को एक झटके में समेट दिया.
सिराज की गेंदबाजी पर अक्सर सवाल उठते हैं कि बुमराह के रहते वे दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं दे पाते हैं. लेकिन, आंकड़े ये भी बताते हैं कि जब-जब सिराज बुमराह या शमी के बिना खेलते हैं, तब उनका प्रदर्शन और निखर जाता है. सिराज को जब-जब बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्होंने बखूबी उसे निभाया है.
बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में निखरे सिराज
सिराज ने बुमराह के साथ जिन 23 टेस्टों में खेला है, उसमें उनका औसत 33.82 रहा है. लेकिन बुमराह के बिना खेले 15 टेस्ट मैचों सिराज का औसत 25.20 रहा है. वहीं शमी के साथ सिराज ने 9 टेस्ट खेले हैं जिनमें उनका औसत 34.96 रहा है. जब सिराज, बुमराह-शमी दोनों के साथ खेले तब उनका औसत 6 मैचों में 33.05 और दोनों के बिना खेले 12 टेस्ट मैचों में औसत 22.27 रहा है. इन आंकड़ों से साफ है कि जब सिराज बुमराह-शमी की छाया से निकलते हैं और गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हैं तो वे और घातक हो जाते हैं और ‘Silent Killer’ बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे मैच में भी खराब फिल्डिंग बदस्तूर जारी, भारत की गलतियों से खुले इंग्लैंड की वापसी के रास्ते
ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं रहा था कुछ खास
क्रिकेट में आंकड़ों की बातें बहुत होती हैं और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में 31.15 के औसत से 20 विकेट हासिल करने पर सिराज पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन, सिराज ने बर्मिंघम में कहानी बदल दी. बुमराह के बेंच पर होने के बाद आकाशदीप के साथ नई गेंद संभालने वाले सिराज ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और 6 विकेट लेकर बता दिया कि एक खराब दौरे से उनकी गेंदबाजी को न मापा जाए.