Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी बांग्लादेश दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी तक भारत सरकार से इस दौरे के लिए अनुमति का इंतजार कर रहा है, जिसके चलते अगस्त में होने वाले इस दौरे की संभावना पर सवाल उठ गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने हाल ही में पुष्टि की है कि BCCI अभी भी अपनी सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है.
क्या है मामला?
अगस्त 2025 में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है और 17 अगस्त को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में शुरू होनी थी. इसके बाद चटोग्राम में मैच होने थे.
हालांकि, पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के हटने के बाद से भारत-बांग्लादेश सीरीज पर अनिश्चितता छाई हुई है. किसी भी देश के दौरे के लिए, खासकर पड़ोसी देश के लिए, BCCI को भारत सरकार से अनुमति लेनी होती है. सूत्रों के अनुसार, अभी तक यह अनुमति नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
BCB को होगा नुकसान
सबसे बड़ा मुद्दा भारत सरकार की अनुमति है. जब तक सरकार हरी झंडी नहीं देती, BCCI इस दौरे की पुष्टि नहीं कर सकता. भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. यदि यह सीरीज अगस्त में नहीं हो पाती है, तो BCB को सीरीज ना करा पाने के कारण भारी नुकसान हो सकता है. क्योंकि टीम इंडिया का कैलेंडर जनवरी 2026 तक भरा हुआ है, जिसके बाद टी20 विश्व कप 2026 और आईपीएल 2026 भी है.
