IND vs ENG: कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया
IND vs ENG: एजबेस्टन में एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज के दूसरे मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
वर्कलोड मेनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. पिछले कुछ मैचों से बुमराह का वर्कलोड टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के केवल तीन मैच खेलने की संभावना है. उनकी गैर मौजूदगी में टीम दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है.
दूसरे टेस्ट के लिए साई सुदर्शन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है. रेड्डी ने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था. वे शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का ऑप्शन देते हैं. वहीं, गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है. वाशिंगटन सुंदर को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. वे बल्ले और गेंद से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: ‘कैप्टन कूल’ अब एक उपनाम नहीं, MS Dhoni ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा