Vistaar NEWS

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद BCCI को लगा था रोहित ले लेंगे संन्यास, क्या 2027 का सपना नहीं होगा पूरा?

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट फिरहाल बदलाव के दौर से गुजर रहा है. टीम में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है और पुराने दिग्गज बाहर हो रहे हैं. पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद विरोट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 और आर अश्विन ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हाल ही में विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब दोनों सितारे केवल वनडे खेलते नजर आएंगे. लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित का 2027 वर्ल्ड कप वाला सपना मुश्किल में पड़ सकता है.

BCCI को थी संन्यास की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बोर्ड के टॉप अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘हम में से कई लोगों को लगा कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे फॉर्मेट से दूर होना चाहते हैं. रोहित और सेलेक्टर्स के बीच उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई बात नहीं हुई है.’ वहीं, रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की खबरों को सिर से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “यह बात साफ कर दुं कि मैं वनडे से संन्यास नहीं लेने जा रहा हुं.”

यह भी पढ़ें: WTC 2025: जीते कोई भी… वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये खास रिकॉर्ड बनना है तय

कप्तानी की रेस में अय्यर

हाल ही में यह खबर सामने आई की बीसीसीआई अब वनडे के लिए नए कप्तान की तलाश कर रही है. इस रेस में अब श्रेयस अय्यर का नाम जुड़ गया है. आईपीएल में दमदार कप्तानी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार बल्लेबाजी से अय्यर भी कप्तानी के दावेदार बन गए हैं. वहीं, कप्तान बनाए जाने के बार में विचार इसलिए भी तिया जा सकता है. क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप रोहित का आकिरी हो सकता है. ऐसे में बोर्ड को अगले कप्तान की तलाश है.

Exit mobile version