WTC 2025: जीते कोई भी… वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये खास रिकॉर्ड बनना है तय

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेगी.
WTC 2025

WTC 2025

WTC 2025: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार टेस्ट फाइनल खेलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ अपना पहला फाइनल खेला था. तब भारत को हराकर चैंपियंन बनी ऑस्ट्रेलिया अपना टाइटर डिफेंड करना चाहेगी. लेकिन इस बार के फाइनल में कोई भी जीते पर यह रिकॉर्ड तो पक्का बनेंगे.

खास है इस बार का फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह तीसरा फाइनल है. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराया और 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. अगर इस बार साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब हो जाती है. तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को तीसरे विजेता मिल जाएगा. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हो जाती है तो दो बार चैंपियंन बनने वाली पहली टीम बन जाएगी.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट में रोहित से कहीं बेहतर हैं विराट”, ‘ROKO’ पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, दोनों को एक पायदान पर रखने पर कही बड़ी बात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका: टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

ज़रूर पढ़ें