दो बाउंसर फेंक सकेंगे गेंदबाज… IPL 2024 में नए नियम लागू करने की तैयारी, बढ़ेगा रोमांच

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए नियम लागू करने जा रहा है. गेंदबाज एक ओवर में अब 2 बाउंसर गेंद फेंक पाएंगे.
IPL 2024

IPL 2024 में नए नियम लागू करने की तैयारी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज शुक्रवार, 22 मार्च से होने जा रहा है. ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 17वें सीजन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए नियम लागू करने जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं इन नियमों के बारे में….

दो बाउंसर फेंक पाएंगे गेंदबाज

आईपीएल 2024 में बड़ा बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक, गेंदबाज एक ओवर में अब 2 बाउंसर गेंद फेंक पाएंगे. बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाने वाले मैचों में एक ओवर में एक ही बाउंसर फेंकने का नियम है.

ये भी पढ़ेंः ‘ट्रॉफी जीतकर कैसा लगता है, महसूस करना चाहता हूं’, विराट कोहली का भावुक बयान, बोले- ‘RCB में ही रहूंगा’

DRS की जगह पर होगा स्मार्ट रीव्यू सिस्टम

आईपीएल 2024 में एक अन्य नया नियम यह होगा कि अब DRS की जगह स्मार्ट रीव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब मैदान में 8 हॉक-आई कैमरे फिट किए जाएंगे, जिससे ज्यादा सटीक फैसला लेने में मदद मिल सकेगी. अब टीवी अंपायर को उसी कमरे में बैठाया जाएगा, जहां 2 हॉक-आई ऑपरेटर बैठे होते हैं और वो खुद मैदान में हो रही गतिविधियों पर नजर बना पाएंगे. अब तक टीवी ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्टर, टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच संपर्क साधने का काम करते थे, लेकिन अब टीवी अंपायर के सामने ही हॉक-आई कैमरे से ली गई तसवीरों को प्रस्तुत किया जाएगा.

कौन कितने मुकाबले खेलेगा?

शुरुआती 17 दिनों के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ तीन मैचों में भाग लेगी.

IPL का शेड्यूल

22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे

ज़रूर पढ़ें