Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी लीड्स पहुंच चुके हैं और इस हाई वोल्टेज सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. भारत के लिए इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़ा एक्स फैक्टर साबित होंगे. बुमराह ने हाल ही में इस दौरे को लेकर स्काई स्पोर्ट्स के लिए दिनेश कार्तिक से बातचीत की है. इसमे बुमराह ने कहा की वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते कप्तानी लेने से इंकार कर दिया.
कप्तान बनने से किया इंकार
इस इंटरव्यू के दौरान दिनेश कार्तिक ने बुमराह से टीम की कप्तानी को लेकर सवाल किया. जि,पर उन्होंने कहा, “कप्तानी का मतलब बहुत कुछ है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है, लेकिन कभी-कभी आपको बड़ी तस्वीर देखनी होती है, मुझे कप्तानी से ज़्यादा क्रिकेट पसंद है इसलिए मैं एक खिलाड़ी के तौर पर ज़्यादा योगदान देना चाहता हूँ. मैंने BCCI को फ़ोन किया और कहा कि मैं नेतृत्व की भूमिका में नहीं देखा जाना चाहता.”
टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर
बुमराह ने बताया की टेस्ट फॉर्मैट उनके लिए भी सबसे ऊपर है. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, “कोहली ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि आपको टेस्ट फ़ॉर्मेट के ज़रिए सम्मान मिलेगा और आपको पूरी दुनिया में बहुत सम्मान मिलेगा, मैं भी लोगों को टेस्ट फ़ॉर्मेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करूँगा अगर आपको सम्मान चाहिए.”
बता दें कि कोहली हमेशा ही टेस्ट क्रिकेट को वनडे और टी20 से ज्यादा अहमियत देते आए हैं. जब उन्होंने आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर भी टेस्ट क्रिकेट को बड़ा बताया था. कोहली ने कहा था की आईपीएल जीत उनके लिए बेहद खास है. लेकिन यह उनके लिए टेस्ट क्रिकेट से 5 लेवल नीचे है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव! 4 दिन के हो जाएंगे टेस्ट मैच, भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों का क्या होगा? जानिए
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव
भारत और इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन
