क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव! 4 दिन के हो जाएंगे टेस्ट मैच, भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों का क्या होगा? जानिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया
ICC: आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में जल्द ही एक बदलाव करने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी 2027-29 के WTC साइकिल में छोटे टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए चार दिन के टेस्ट मैचों को शुरु कर सकती है. यह कदम क्रिकेट के सबसे लंबे रूप को ज्यादा देशों तक पहुंचाने में एक बड़ा कदम हो सकता है. फिलहाल कुछ ही देश हैं तो नियमित रूप से टेस्ट खेलते हैं. ऐसे में यह कदम सभी देशों के टेस्ट की तरफ आकर्षित कर सकता है.
टेस्ट क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा
मैचों का समय एक दिन कम होने से टेस्ट के मायने छोटे देशों के लिए बदल सकते है. यह उन्हें ज्यादा टेस्ट खेलने और सीरीज आयोजित करने में मदद करेगा. टेस्ट मैच वनडे और टी20 के मुकाबले कफी महंगा होता है. जो छोटे देशों के लिए आसान नहीं है. ऐसे देश पहले से वित्तीय समस्याओं से गुजर रहे हैं. चार दिन के टेस्ट मैच समय और लागत दोनों को कम करेंगे.
मौजूदा साइकल में नहीं होगा बदलाव
आईसीसी के 4 दिन वाले टेस्ट को तुरंत लागू नहीं किया जाएगा. 2025-27 की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल में तो 5 दिन के टेस्ट मैचों के मौजूदा रूप में ही खेला जाएगा. नए चार दिन के टेस्ट मैचों को अगली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल जो 2027-29 में शुरु होगी, उसमें देखा जा सकता है. लेकिन इसमें फिलहाल पॉइन्ट टेबल पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकरी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में युवा क्रिकेटर दृढ़ पटेल ने गंवाई जान, इंग्लैंड में AI की कर रहे थे पढ़ाई
जारी रहेंगे पांच दिन के टेस्ट
हालांकि, यह बदलाव सभी देशों पर लागू नहीं होगा. रिपोर्ट की मानें तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पारंपरिक रूप से चले आ रहे पांच दिन वाले टेस्ट मैच खेलना जारी रख सकते हैं. इसका मतलब है कि एशेज (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया), बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (भारत बनाम इंग्लैंड) जैसी प्रमुख बाइलैटरल सीरीज में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.