Vistaar NEWS

Champions Trophy: जीत के बाद कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, फैमिली संग फ़ोटो भी खिंचवाई, Video Viral

Virat Kohli

मोहम्मद शमी की मां के साथ विराट कोहली

Champions Trophy: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है. इस जीत का जश्न भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी देर तक मनाया. इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें विराट कोहली का वीडियो सबसे खास देखा जा रहा है. Virushka मोमेंट के अलावा कोहली का एक ओर वीडियो सामने आया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. विराट कोहली के वायरल हो रहे इस वीडियो में वह मोहम्मद शमी की मां का पैर छूते नजर आ रहे हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

शमी की मां के छुए पैर

फाइनल मैच की जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर उन्हें वाइट कोट और मेडल पहनाए गए. इस दौरान सभी की फैमली ग्राउंड पर मौजूद रही. कोहली ने सभी की फैमली से मुलाकात की. इसी बीच कोहली मोहम्मद शमी की मां से मिले. शमी की मां से मिलते वक्त कोहली ने उनके पैर छुए. इसके जवाब में शमी की मां ने कोहली की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया. मुस्लमानों में पैर छुने की परंपरा नहीं होती, लेकिन फिर भी शमी की मां के लिए सिर्फ कोहली के भाव अहम दिखे.

कोहली फैंस हुए मुरीद

‘Virushka’ मोमेंट के बाद एक ये पल था जिसके बाद कोहली ने फैंस को अपना मुरीद बना दिया. शमी की मां का पैर छूने का ये वीडियो सोशल मीडिया परवायरल हो रहा है. दर्शक इस वीडियो को देखे कमेंट बॉक्स में ‘मां तो मां होती है’ लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कोहली ने तस्वीर खिंचवाने से पहले शमी की मां के पैर छुए. जिस खिलाड़ी को उनके एटीट्यूड के कारण जज किया जाता है उस खिलाड़ी के अंदर बहुत संस्कार हैं.’

यह भी पढ़ें: फाइनल जीतने के बाद ग्राउंड पर दिखा ‘VIRUSHKA’ मोमेंट, Anushkaके पास पहुंचे Kohli ने कुछ यूं किया जीत को सेलिब्रेट, VIDEO

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितना प्यारा जेस्चर था. विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली ने शमी की मां के पैर छुए। कितना प्यारा और सच्चा इंसान है। एक महान स्पोर्ट्सपर्सन भी है.’

Exit mobile version