फाइनल जीतने के बाद ग्राउंड पर दिखा ‘VIRUSHKA’ मोमेंट, Anushkaके पास पहुंचे Kohli ने कुछ यूं किया जीत को सेलिब्रेट, VIDEO
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
Virat Kohli-Anushka Sharma: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरा दुबई से लेकर भारत तक मनाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच जहां दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न मन रहे थे. वहीं स्टेडियम में ‘Virushka Moment’ कैप्चर हुआ. कोहली टीममेट्स को छोड़ अनुष्का के साथ जीत का जश्न मानाने उनके पास गए. जिसका वीडियो किसी फैन ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया.
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के साथ इस ऐतिहासिक का जीत का जश्न मनाया. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से इस रोमांटिक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. फाइनल मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा दुबई स्टेडियम पहुंची थी. मैच से पहले जब स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा पहुंची तो विराट कोहली टीम हर्डल में थे. मैच शुरू होने से पहले कोहली हर्डल से थोड़ा बाहर आए और अनुष्का शर्मा की ओर देखकर हाथ हिलाया. अनुष्का ने भी रिएक्शन दिया. मैच खत्म होने के बाद एक दोनों ने एक दूसरे को हग कर के जीत का जश्न मनाया. कपल के इस रोमांटिक मोमेंट को देख फैंस काफी खुश हो गए.
This moment!🏆❤️#AnushkaSharma hugged #ViratKohli after India's epic win in the #ICCChampionsTrophy2025 finals. #INDvsNZ pic.twitter.com/QmEDAJcziu
— Filmfare (@filmfare) March 9, 2025
सब छोड़ अनुष्का के पास आए कोहली
जीत के बाद कोहली टीममेट्स के साथ मैदान पर जश्न मना रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया. कभी रोहित के साथ डांडिया किया तो कभी गिल के कंधे पर हाथ रखकर घूमते नजर आए. कोहली ने साथी खिलाड़ियों के परिवार से मैदान पर मिले. इस दौरान जब अनुष्का भी मैदान पर आती दिखीं तो कोहली मैदान छोड़कर उनके पास चले गए.
इसके बाद कोहली भागकर अनुष्का के पास पहुंचे. वो सीढ़ियों पर ही थी और कोहली ने उन्हें गले लगा लिया. दोनों कुछ समय ऐसे ही खड़े रहे. इसके बाद कोहली अनुष्का का हाथ पकड़कर उन्हें मैदान तक लेकर गए. कोहली-अनुष्का का ये मोमेंट सोशल मीडिया परकाफी वायरल हो रहा है.