Vistaar NEWS

IND vs AUS: पर्थ वनडे में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दी मात

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से दी मात

IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. बारिश प्रभावित मैच में भारत को कंगारू टीम के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. मेजबान कप्तान मिचेल मार्श टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत की पारी की शुरुआत के बाद लागातर बारिश ने मैच को 26-26 ओवर का बना दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गवाकर 136 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया.

इस मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हई. लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने निराश किया. दोनों दिग्गज सस्ते में लौट गए. भारत ने 9 विकेट गवाकर 136 रन बनाए. लेकिन डीएलएस के बाद ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला. जिसे मेजबानों ने आसानी से हासिल कर लिया. टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेली. जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS LIVE: पर्थ वनडे में भारत मुश्किलें बढ़ी, कप्तान गिल भी लौटे पवेलियन, स्कोर 20 पार

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 46 गेंदों में 15 रन की दरकार है.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवाकर 62 रन बना लिए हैं. मार्नस और मार्श बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 38 रन बना लिए हैं. शॉर्ट और मार्श बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन का टारगेट दिया है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 23 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट गवाकर 114 रन बना लिए हैं. राहुल (36) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 5 विकेट गवाकर 105 रन बना लिए हैं. राहुल और सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 80 रन बना लिए हैं. अक्षर और राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

बारिश के चलते मैच का पहले 35 ओवर का किया गया था. अब इसे 29 ओवर का कर दिया गया है.

किशन डंडौतिया

पर्थ में बारिश के बाद मैच एक बार फिर से शुरु हो गया है. अब मैच को घटाकर 35-35 ओवर का कर दिया गया है.

किशन डंडौतिया

पहले वनडे में बारिश ने खेल रोक दिया है. टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 37 रन बना लिए हैं. अय्यर और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले वनडे में बारिश ने खेल रोक दिया है. टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 25 रन बना लिए हैं. अय्यर और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया को तीसरा झटका लग गया है. कप्तान गिल भी पवेलियन लौट गए है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 6 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 21 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और शूभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 5 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 14 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और शूभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पर्थ में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. हेजलवुड ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया है.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 2 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 6 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल क्रीज पर हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. भारत के लिए युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

किशन डंडौतिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Exit mobile version