IND vs AUS: पर्थ वनडे में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से दी मात

IND vs AUS LIVE: पहले मैच में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे डेब्यू किया है. इसके साथ ही लंबे समय के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी मैदान पर देखने को मिलेंगे.
IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से दी मात

IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. बारिश प्रभावित मैच में भारत को कंगारू टीम के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. मेजबान कप्तान मिचेल मार्श टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत की पारी की शुरुआत के बाद लागातर बारिश ने मैच को 26-26 ओवर का बना दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गवाकर 136 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया.

इस मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हई. लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने निराश किया. दोनों दिग्गज सस्ते में लौट गए. भारत ने 9 विकेट गवाकर 136 रन बनाए. लेकिन डीएलएस के बाद ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला. जिसे मेजबानों ने आसानी से हासिल कर लिया. टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेली. जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS LIVE: पर्थ वनडे में भारत मुश्किलें बढ़ी, कप्तान गिल भी लौटे पवेलियन, स्कोर 20 पार

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

ज़रूर पढ़ें