Vistaar NEWS

IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी20 में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

IND vs AUS 2nd T20 LIVE

ऑस्ट्रलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

IND vs AUS 2nd T20: आज मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की फिफ्टी के दम पर 126 रन का टारगेट दिया. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवाकर आसानी से हासिल कर लिया.

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. हेजलवुड ने अपने 4 ओवर में 13 रन खर्चकर 3 अहम विकेट निकाले. उन्होंने पावरप्ले में ही भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. अब सीरीज का तीसरा मैच रविवार 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा.

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गवा दिए थे. इसके बाद अभिषेक शर्मा (68) और हर्षित राणा (35) ने पार्टनरशिप बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले.

रनचेज में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दनदार रही. पहले ट्रेविस हेड (27) और फिर मिचेल मार्श (46) ने बड़े शोट्स लगाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाए. मेजबानों के लगातार विकेट गिरे लेकिन शानदार शुरुआत ने पहले ही दबाव कर कर दिया था. भारत के लिए बुमराह, कुलीप और वरुण ने 2-2 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शिवम दुबे से पहले हर्षित राणा… 5 विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्या ने बदला बैटिंग ऑर्डर

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हार दिया है. इसके साथ मेजबानों ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 110 रन बना लिए हैं. मिच ओवन (6) और जोश इंग्लिश (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 104 रन बना लिए हैं. मिच ओवन (6) और जोश इंग्लिश (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (19) और जोश इंग्लिश (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 49 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श (12) और ट्रेविस हेट (27) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का टारगेट मिला है.

किशन डंडौतिया

अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ फिफ्टी पूरी कर ली है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 12 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 83 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (48) और हर्षिता राणा (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 40 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (29) और अक्षर पटेल (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

एशिया कप फाइनल में भारत के हीरो तिलक वर्मा इस मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं. वर्मा बिना खाता खोले हेजलवुड का शिकार बन गए.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. गिल के बाद संजू और कप्तान सूर्या भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 3 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 23 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा (16) और संजू सेमसन (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है. शुभमग गिल केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

किशन डंडौतिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

किशन डंडौतिया

कैनबरा में खेला सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द रहा था.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, बेन द्वारशुइस, तनवीर संघा

किशन डंडौतिया

भारत टीम: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा

Exit mobile version