IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी20 में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
ऑस्ट्रलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
IND vs AUS 2nd T20: आज मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की फिफ्टी के दम पर 126 रन का टारगेट दिया. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवाकर आसानी से हासिल कर लिया.
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. हेजलवुड ने अपने 4 ओवर में 13 रन खर्चकर 3 अहम विकेट निकाले. उन्होंने पावरप्ले में ही भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. अब सीरीज का तीसरा मैच रविवार 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा.
Australia win the second T20I by 4 wickets.#TeamIndia will look to bounce back in the next match.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/7LOFHGtfXe#AUSvIND pic.twitter.com/rVsd9Md9qh
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गवा दिए थे. इसके बाद अभिषेक शर्मा (68) और हर्षित राणा (35) ने पार्टनरशिप बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले.
रनचेज में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दनदार रही. पहले ट्रेविस हेड (27) और फिर मिचेल मार्श (46) ने बड़े शोट्स लगाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाए. मेजबानों के लगातार विकेट गिरे लेकिन शानदार शुरुआत ने पहले ही दबाव कर कर दिया था. भारत के लिए बुमराह, कुलीप और वरुण ने 2-2 विकेट निकाले.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शिवम दुबे से पहले हर्षित राणा… 5 विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्या ने बदला बैटिंग ऑर्डर
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड