IND vs ENG 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. आज चौथे दिन भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल और करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने दूसरी पारी में राहुल और पंत के शतकों के दम पर 313 रन बना लिए हैं. पहले मैच में अब भारत के पास 319 रन का बढ़त है.
इंग्लैंड की पहली पारी
तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी 465 रन पर सिमट गई है. मेजबान टीम के लिए ओली पोप और हैरी ब्रूक ने बड़ी अहम पारियां खेली. पोप ने शतक और ब्रूक ने 99 रन का पारी खेली. वहीं, डक्कैट ने भी 62 रनों का अहम योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट
भारत की पहली पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत दमदार रही. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप हुई. राहुल 41 रन बना सके और फिफ्टी से चूक गए. यशस्वी जायसवाल ने 101, गिल ने 147 और पंत ने 134 रन की शतकीय पारियां खेली. भारत की टीम दूसरे दिन 471 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए टंग और स्टोक्स ने 4-4 विकेट निकाले.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जायसवाल-गिल के बाद हेडिंग्ले में जमकर बरसा Rishabh Pant का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
उपकप्तान पंत भी शतक के करीब हैं. 95 पर बल्लेबाजी कर रहे पंत ने पहली पारी में 134 रन की पारी खेली थी.
केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है. उनके टेस्ट करियर का यह 9वां है.
दूसरी पारी में 60 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 221 रन बना लिए हैं. पंत (76) और राहुल (92) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की बढ़त 227 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया ने 193 रन की बढ़त बना ली है. पंत और राहुल अर्धशतक लगाकर जमे हुए हैं.
दूसरी पारी में 48 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 153 रन बना लिए हैं. पंत (31) और राहुल (72) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की बढ़त 159 रनों की हो गई है.
दूसरी पारी में 48 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 152 रन बना लिए हैं. पंत (30) और राहुल (72) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की बढ़त 152 रनों की हो गई है.
दूसरी पारी में 39 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 127 रन बना लिए हैं. पंत (19) और राहुल (60) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की बढ़त 133 रनों की हो गई है.
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 103 रन बना लिए हैं. पंत (7) और राहुल (51) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की बढ़त 109 रनों की हो गई है.
चौथे दिन के खेल की शुरुआत में भारत को तीसरा झटका लग गया है. कप्तान शुभमन गिल को ब्राइडन कार्स ने क्लिन बोल्ड कर दिया है. गिल ने 8 रन की पारी खेली.
