IND vs ENG 1st Test: लीड्स में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश विक्टिम्स के लिए रखा मौन

दोनों टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान से पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवाने वालों के सम्मान मौन रखा. इसके साथ ही खिलाड़ी अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर उतरे हैं.
Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG 1st Test: आज लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे हैं. इस मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान से पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवाने वालों के सम्मान मौन रखा. इसके साथ ही खिलाड़ी अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर उतरे हैं.

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही. एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 में 241 लोगों ने जान गवा दि. इनमें भारत के साथ कई देशों के यात्री शामिल थे.

सुदर्शन ने किया डेब्यू, नायर की वापसी

भारतीय टीम के लिए 23 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टेस्ट डेब्यू किया है. साई ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाई है. इससे पहले साई ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेला हुआ है. साथ ही करुण नायर की भी 8 साल बाद वापसी हुई है. टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने पिछले टेस्ट 2017 में खेला था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत के लिए साई सुदर्शन करेंगे डेब्यू

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें