Vistaar NEWS

IND vs ENG, Dharmshala Test: धर्मशाला टेस्ट से बाहर हुए KL Rahul, बुमराह की वापसी, शमी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG, Ranchi Test:

टीम इंडिया (फोटो- बीसीसीआई)

IND vs ENG Dharmshala Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव हुआ है. बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे. हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है.

केएल राहुल के दायें पैर की जांघ में सूजन बनी हुई और वह अपनी चोट पर एक्सपर्ट की राय लेने के लिए लंदन गए हैं. वे हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच के बाद से ही उपलब्ध नहीं है. बीसीसीआई के अनुसार वह राजकोट टेस्ट से पहले 90 प्रतिशत फिट थे.

पूरी तरह फिट नहीं हैं केएल राहुल

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘केएल राहुल की अंतिम टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, लेकिन वह धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखे है और इस संबंध में लंदन में विशेषज्ञों से सलाह लेने की कोशिश कर रही है.’’ वहीं बुमराह सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि भारत ने रांची में चौथे टेस्ट में जीत के बाद श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी हुई है.

सुंदर को किया गया रिलीज

केएल राहुल के अंतिम टेस्ट में उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में रजत पाटीदार टीम में बने रहेंगे. लेकिन पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर संशय बना हुआ है. दूसरी तरफ, वाशिंगटन सुंदर को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुंदर दो मार्च से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के लिये तमिलनाडु की टीम के साथ जुड़ेंगे. वहीं अगर जरूरत पड़ी तो अपना घरेलू मैच पूरा होने के बाद पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जुड़ जायेंगे.

क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी अपडेट दिया है. बोर्ड ने बताया कि मोहम्मद शमी 26 फरवरी को सर्जरी के बाद अच्छी तरह उबर रहे हैं. वह जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए बेंगलुरु में एनसीए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: RCA: अशोक गहलोत के बेटे ने दिया आरसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा, बोले- ‘क्रिकेट का मौहाल खराब करने की हो रही कोशिश’

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Exit mobile version