RCA: अशोक गहलोत के बेटे ने दिया आरसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा, बोले- ‘क्रिकेट का मौहाल खराब करने की हो रही कोशिश’

Rajasthan News: वैभव गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से RCA के साथ एक द्वेष भावना से कार्रवाई करना शुरू किया गया.
Ashok Gehlot son Vaibhav Gehlot

पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वैभव गहलोत

Rajasthan News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वैभव गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि RCA का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है और उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है.

वैभव गहलोत ने कहा, ‘2017 में सीपी जोशी के RCA अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान RCA में कैसे हालात थे एवं राजस्थान में क्रिकेट की कैसी दुर्दशा थी. BCCI द्वारा RCA पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया जिसके कारण यहां ना क्रिकेट मैच हो सकते थे और ना ही राजस्थान की क्रिकेट टीम किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकती थी.’

अशोक गहलोत के बेटे ने लिखा, ‘राजस्थान में लम्बे समय तक अतंरराष्ट्रीय एवं IPL क्रिकेट मैच नहीं हुए थे. मैंने BCCI के स्तर पर प्रयास कर जयपुर में पहले अंतरराष्ट्रीय फिर IPL मैच जयपुर में आयोजित करवाने की स्वीकृति BCCI से ली और यहां दोनों प्रकार के मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. RCA के पास अपना कोई स्टेडियम नहीं है.’

राजस्थान सरकार पर लगाए आरोप

RCA के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा, ‘मैंने अपने पूरे कार्यकाल में क्रिकेट की बेहतरी और RCA का नाम ऊंचा करने का प्रयास किया. परन्तु राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से RCA के साथ एक द्वेष भावना से कार्रवाई करना शुरू किया गया. एक गैर-बाजिव तरीके से जल्दबाजी में RCA के दफ्तर की तालेबंदी तक कर दी गई.’

ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड की होगी CBI जांच, अनिल विज बोले- ‘आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अब मुझे लक्ष्य करके राजस्थान क्रिकेट संघ में अविश्वास का माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इससे प्रदेश में क्रिकेट का जो सकारात्मक माहौल बना है उसके खराब होने का भी अंदेशा हो गया है. ऐसे में मेरे लिए यह असहनीय है कि राज्य में IPL के मैचों पर कोई संकट आए एवं क्रिकेट को नुकसान हो.’

इस्तीफा देते हुए लिखा, ‘अतः प्रदेश की क्रिकेट एवं क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए मैं राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से इस्तीफा देता हूं. अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश भी कर दिया है. मेरे लिए पद नहीं राज्य की क्रिकेट व क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य महत्वपूर्ण है और इस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा.’

ज़रूर पढ़ें