Vistaar NEWS

IND vs ENG: गिल-अय्यर की शानदार पारी, नागपुर वनडे में भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत

Axar Patel and Shubman Gill

अक्षर पटेल और शुभमन गिल

IND vs ENG: टी20 में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की धार दार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. अच्छी शुरुआत के बाद पूरी टीम 248 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कप्तान बटलर (52), बेथेल (51) और सॉल्ट ने 43 रन की पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने झटके. वहीं, कुलदीप, शमी और अक्षर को एक-एक विकेट मिले.

249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद अय्यर और गिल ने पारी को संभालते हुए 94 रन की पार्टनरशिप बनाई. अय्यर ने 36 गेंदों में शानदार 59 रन की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने भी 87 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने भी ताबड़तोड़ 52 रन की पारी खेली. अंत में लगातार 3 विकेट गिरे पर जडेजा और पांड्या ने मैच खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने पूरे किए 600 विकेट, कपिल देव के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम का स्कोर 200 को पार हो गया है. गिल 80 और 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को स्कोर 129-3 , गिल और पटेल क्रीज पर मैजूद.

किशन डंडौतिया

बेथेल ने भारत को तीसरा झटका दिया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे अय्यर को 59 रन पर आउट कर दिया.

किशन डंडौतिया

अय्यर ने जड़ी फिफ्टी

तेज अंदाज में अय्यर ने 30 बॉल में पूरी की फिफ्टी, जड़े 9 चौके और 2 छक्के.

किशन डंडौतिया

अय्यर और गिल के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हुई.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में भारत ने बनाए 71

भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही, दो झटकों के बावजूद पालरप्ले में 71 रन बना लिए. अय्यर (35) और गिल (11) क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका

कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. महमूद की बॉल गेंद पर बड़ा शोट खेलते हुए आउट.

किशन डंडौतिया

भारत को लगा पहला झटका

डेब्यू मैच ने यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर हुए आउट, आर्चर ने दिया झटका.

किशन डंडौतिया

रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे.

किशन डंडौतिया

भारत को 50 ओवर में 249 का टारगेट मिला हैं.

किशन डंडौतिया

रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं.

किशन डंडौतिया

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने लिए. दोनों को 3-3 सफलता मिली.

किशन डंडौतिया

248 पर ढेर हुई इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 47.4 ओवर मे 248 रन बनाए. कप्तान बटलर (52), बेथेल (51) और सॉल्ट ने 43 रन बनाए.

किशन डंडौतिया

रवींद्र जडेजा ने झटका दूसरा विकेट, बेथेल को पवेलियन भेजा.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम का स्कोर 220-7.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड के 206 के स्कोर पर गिरे 7 विकेट, कार्स को आउट करके मोहम्मद शमी ने हासिल किया अपना पहला विकेट.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड ने 40 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 200 रन पूरे कर लिए हैं. बेथेल और कार्स क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड को लगा 6वां झटका

इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. स्कोर 183-6. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने लियम लिविंगस्टन को आउट करके इस मैच में अपना तीसरा विकेट लिया.

किशन डंडौतिया

अक्षर को मिला पहला विकेट

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को 5वां झटका दे दिया है. कप्तान जॉस बटलर 52 रन बनाकर आउट हो गए. टीम का स्कोर ओवर में 170-5 है.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड ने 31 ओवर में 4 विकेट गवाकर 166 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

बटलर ने पूरी की फिफ्टी

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने 58 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. बटलर और बेथेल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

रूट को 12वीं बार किया आउट

रवींद्र जडेजा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को 12 बार आउट कर चुके हैं.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड को भारत ने चौथा झटका दे दिया है. जो रूट 19 रन बनाकर आउट हो गए. मेहमानों का स्कोर 19 ओवर में 111 रन हो गया है.

किशन डंडौतिया

तीन विकेट गिरने के बाद धीमी हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, स्कोर 110-3.

किशन डंडौतिया

जायसवाल ने डेब्यू मैच में पकड़ा शानदार कैच

किशन डंडौतिया

एक वनडे ओवर में भारतीय द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन

30 – ईशांत शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)

30 – युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड (2007)

28 – क्रुणाल पंड्या बनाम इंग्लैंड (2021)

26 – हर्षित राणा बनाम इंग्लैंड (2025)*

किशन डंडौतिया

हर्षित राणा का शामदार डेब्यू, एक ही औवर में डक्कैट और ब्रूक को पवेलियन भेजा.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में इंग्लैंड ने तीन विकेट गवाकर बनाए 77 रन. जो रूट के साथ कप्तान जॉस बटलर क्रीज पर मौजूद.

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड के गिरे दो विकेट

इंग्लैंड के 77 के स्कोर पर गिरे दो विकेट डक्कैट (32) और सॉल्ट (43) रन बनाकर आउट हुए.

किशन डंडौतिया

इंग्लेैंड की धमाकेदार शुरुआत!

इंग्लैंड ने 6 ओवर में पूरे किए 50 रन, हर्षित राणा के एक ही ओवर में फिल सॉल्ट ने जड़े 3 छक्के और 2 चौके.

किशन डंडौतिया

भारत और इंग्लेंड हेड टू हेड

कुल मैच-107

भारत- 58

इंग्लैंड- 44

टाई- 2

किशन डंडौतिया

अब वनडे में भी शुरु हुआ जायवाल-राणा का सफर!

किशन डंडौतिया

भारतीय जमीन पर इंग्लेंड के वनडे प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक खेली 10 सीरीज में से भारत ने 7 और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती है. वहीं, दो सीरीज ड्रॉ रही हैं.

किशन डंडौतिया

भारत के लिए धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा डेब्यू करेंगे.

किशन डंडौतिया

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की चोट के चलते पहला मैच नहीं खेल रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

किशन डंडौतिया

पहले वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

किशन डंडौतिया

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.

Exit mobile version