IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने पूरे किए 600 विकेट, कपिल देव के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
रवींद्र जडेजा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. मेहमान केवल 248 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोकने में अहन भूमिका निभाई. जडेजा ने तीन विकेट झटके और एक खास क्लब में शामिल हो गए.
पूरे किए 600 इंटरनेशन विकेट
रवींद्र जडेजा ने इस मैच 9 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर 3 विकेट लिए. जडेजा ने रूट-राशिद के साथ खतरनाक नजर आ रहे बेथेल को आउट किया. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के आदिल रशिद को आउट करते ही जडेजा ने 600 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया.
जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले भारत के पहले स्पिनर बन गए हैं. वे दिग्गज कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. कपिल देव ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट का आंकड़ा पार किया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन + 600 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
कपिल देव
रविंद्र जडेजा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Live: 248 के स्कोर पर सिमटी इंग्लैंड की पूरी टीम, डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने झटके 3 विकेट
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
956 – अनिल कुंबले
765 – रवि अश्विन
711 – हरभजन सिंह
687-कपिल देव
610 – जहीर खान
600 – रवींद्र जडेजा