Vistaar NEWS

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान की मुट्ठी से छीना मैच, आखिरी दो ओवरों में गेंदबाजों ने ऐसे पलटी बाजी

भारत ने पाकिस्तान की मुट्ठी से छीना मैच

IND vs PAK, T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 119 रन बनाए. वहीं, जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में यह सातवीं जीत रही.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया. इसमें रोहित बिग्रेड ने बाबर सेना को छह रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर पवेलियन लौट गई थी. इस वक्त पाकिस्तान काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा था. 14वें ओवर में एक समय पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच पलट डाला. रिजवान-शादाब आउट हुए. 19वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए व इफ्तिखार अहमद को चलता लिया. अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट झटका.

ये भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत, 39 रनों पर सिमटी युगांडा की टीम, टूटने से बचा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इस तरह टीम इंडिया ने असंभव को संभव में तब्दील कर दिया. भारत की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या की तेज गेंदबाजी ने पासा पलट दिया. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी. भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

ऐसी थी भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ.

Exit mobile version