IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस हाई होगा. क्योंकि टीम इंडिया ने अपने अभियान का विजयी आगाज किया है. बता दें कि रोहित सेना ने अपने पिछले/पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी है.
उधर, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का मनोबल टूट चुका है. पाकिस्तान को पिछले/पहले मैच में अपने से कहीं ज्यादा कमजोर टीम अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने लायक होगा. वहीं, बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप में सात बार आमना-सामना हुआ है. इन सात मैचों में से भारत ने पांच और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024 में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया
ऐसी हो सकती है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ.
भारत-पाकिस्तान राइवलरी में कोहली का जलवा
भारत-पाकिस्तान राइवलरी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा रहा है. वह दोनों टीमों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सात टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में विराट कोहली पांच बार बल्लेबाजी करने आए हैं. इस दौरान कोहली चार बार नॉटआउट रहे और हर मैच में इंडिया जीता. वहीं, एक बार कोहली आउट हो गए और भारत हार गया. बता दें, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 308 रन बनाए हैं.