IND vs PAK Under-19: अंडर-19 एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आमने-सामने हैं. यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट के रोमांच तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि मैच में एक बार फिर ‘नो-हैंडशेक’ देखने को मिला. सीनियर टीम की राह पर चलते हुए, टॉस के समय भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने भी पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.
टॉस के वक्त दिखी ‘दूरी’
ग्रुप-ए के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बारिश के बाद टॉस हुआ. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ जब टॉस के लिए पिच पर आए, तो सबकी निगाहें दोनों कप्तानों पर टिकी थीं. दोनों युवा कप्तानों ने न तो एक-दूसरे से हाथ मिलाया और न ही कोई आई-कॉन्टैक्ट किया.
🚨 Toss 🚨
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
India U19 have been asked to bat first. The match has been reduced to 49-overs-per-side due to rain.
Updates ▶️ https://t.co/9FOzWb0aN7#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/yrbliivdVx
टॉस जीतने के बाद जब फरहान यूसुफ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बिना नजरें मिलाए माइक्रोफोन म्हात्रे को देकर सीधे डगआउट की ओर चल दिए. सीनियर क्रिकेट में कुछ महीने पहले हुए ‘नो-हैंडशेक’ की याद दिलाता है, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया था. एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था.
मैच में भारत आगे
बारिश के चलते हुए इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 241 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 85 और कनिष्का चौहान ने 46 रन की पारी खेली. रन चेज में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं और लगभग मैच उनके हाथ से निकल गया है.
