Vistaar NEWS

IND vs PAK Under-19: अंडर-19 एशिया कप में भी ‘नो-हेंडशेक’, भारत-पाक के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

IND vs PAK Under-19

आयुष म्हात्रे

IND vs PAK Under-19: अंडर-19 एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आमने-सामने हैं. यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट के रोमांच तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि मैच में एक बार फिर ‘नो-हैंडशेक’ देखने को मिला. सीनियर टीम की राह पर चलते हुए, टॉस के समय भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने भी पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.

टॉस के वक्त दिखी ‘दूरी’

ग्रुप-ए के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बारिश के बाद टॉस हुआ. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ जब टॉस के लिए पिच पर आए, तो सबकी निगाहें दोनों कप्तानों पर टिकी थीं. दोनों युवा कप्तानों ने न तो एक-दूसरे से हाथ मिलाया और न ही कोई आई-कॉन्टैक्ट किया.

टॉस जीतने के बाद जब फरहान यूसुफ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बिना नजरें मिलाए माइक्रोफोन म्हात्रे को देकर सीधे डगआउट की ओर चल दिए. सीनियर क्रिकेट में कुछ महीने पहले हुए ‘नो-हैंडशेक’ की याद दिलाता है, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया था. एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था.

यह भी पढ़ें: Messi India Tour: कल दिल्ली में खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे लियोनेल मेसी, पीएम मोदी और विराट कोहली से हो सकती है मुलाकात

मैच में भारत आगे

बारिश के चलते हुए इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 241 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 85 और कनिष्का चौहान ने 46 रन की पारी खेली. रन चेज में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं और लगभग मैच उनके हाथ से निकल गया है.

Exit mobile version