IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने तीन विकेट गवाकर 209 रन बना लिए हैं. ओली पोप शतक लगाकर नाबाद हैं और टीम पहली पारी में 262 रन से पीछे है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने फिल्डिंग में कई गलतियां की जो बड़ी महंगी साबित हुई. टीम ने तीन-चार कैच छोड़े, जिनमें शतक लगाने वाले पोप का कैच भी शामिल था.
That 💯 moment…
— England Cricket (@englandcricket) June 21, 2025
Take a bow. Oliver John Douglas Pope 🫡
🤝 @IGcom pic.twitter.com/ITqFhG13ho
ओली पोप को मिला बड़ा जीवनदान
पहला कैच 31वें ओवर में छूटा जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. पोप ने एक हल्का शॉट खेला, जो सीधे थर्ड स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल के पास गया. जायसवाल ने कैच छोड़ दिया. बता दें कि जब जायसवाल ने यह कैच छोड़ा, उस वक्त पोप 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर यशस्वी यह कैच पकड़ लेते तो पोप शतक नहीं लगा पाते. जायसवाल के कैच छोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह काफी मायूस नजर आए.
भारत की पहली पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत दमदार रही. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप हुई. राहुल 41 रन बना सके और फिफ्टी से चूक गए. यशस्वी जायसवाल ने 101, गिल ने 147 और पंत ने 134 रन की शतकीय पारियां खेली. भारत की टीम दूसरे दिन 471 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जायसवाल-गिल के बाद हेडिंग्ले में जमकर बरसा Rishabh Pant का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
