IND vs UAE: आज टीम इंडिया और यूएई के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला गया. टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने भारत को 58 रनों का टारगेट दिया था. जिसे टीम इंडिया ने 5वें ओवर में ही आसानी से हासिल कर दिया.
इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके. इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया है. इसके बाद अब रविवार को टीम अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
A dominating show with the bat! 💪
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
57 रन पर ढेर हुए यूएई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को ओपनर शराफू और कप्तान वसीम ने दमदार शुरुआत दिलाई थी. लेकिन दोनों बल्लेबाजी इस रफ्तार को बना कर नहीं रख पाए. टीम के लगातार विकेट गिरे और 14वें ओवर में टीम ऑलआउट हो गई. ओपनर शराफू (22) और कप्तान वसीम (19) टीम के टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले.
5 ओवर में भारत किया टारगेट चेज
भारतीय टीम ने आसान चेज में दमदार शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को दमदार शुरुआत की. अभिषेक ने तो पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके साथ वे भारत के लिए टी20 में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल और सुर्यकुमार यादव नाबाद रहे. यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट निकाला.
टी20 में भारत के लिए पहली गेंद पर 6 लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा (अहमदाबाद 2021)
यशस्वी जयसवाल (हरारे 2024)
संजू सैमसन (मुंबई 2025)
अभिषेक शर्मा (दुबई 2025)
यह भी पढ़ें: IND vs UAE: “यहां मत देखो…”, टॉस टाइम पर सूर्या ने यूएई कप्तान से ऐसा क्यों कहा?
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया को यूएई के 58 रनों के टारगेट को 5वें ओवर में ही हासिल कर 9 विकेट से जीत दर्ज की है.
2 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेच गवाए 25 रन बना लिए हैं. गिल और अभिषेक क्रीज पर जमे हुए हैं.
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतरे.
भारतीय टीम को अब 20 ओवर में केवल 58 रन की जरूरत है.
मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी दमदार रही. कुलदीप यादव ने 4 और शिवम दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
युएई ने 14 ओवर के खेल के बाद 57 रन बनाए. यह टीम का टी20 में सबसे कम स्कोर है. अब भारत को जीत के लिए 58 रन की दरकार है.
यूएई के बल्लेबाजों ने बारतीय टीम के सामने पूरी तरह से हथियार डाल दिए हैं. टीम के 54 के स्कोर पर 8 विकेट गिर गए हैं.
10 ओवर के खेल के बाद यूएई ने 5 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके हैं.
भारत के खिलाफ यूएई की शुरुआत खराब रही है. टीम ने 48 के स्कोर पर 4 विकेट गवा दिए हैं.
पावरप्ले में यूएई ने 2 विकेटट गवाकर 41 रव बना लिए है. वसीम (16) और चोपड़ा (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के लिए बुमराह और चक्रवर्ती ने एक-एक सफलता हासिल की है.
यूएई ने 4 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 26 रन बना लिए हैं. वसीम (3) और जोहेब (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिला दी है. तेज गेंदबाज ने खतरनाक नजर आ रहे शराफू को 22 रन पर रोक दिया.
यूएई ने 2 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 16 रन बना लिए हैं. वसीम (1) और शराफू (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
युएई ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 10 रन बटौर लिए हैं.
यूएई के लिए वसीम और शराफू ने की बल्लेबाजी की शुरुआत की. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने की शुरुआत.
यूएई की प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
“हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। विकेट अच्छा और ताज़ा लग रहा है. आज भी नमी है, बाद में ओस पड़ सकती है. अगर हमें मौका मिले, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाज़ी करना चाहते हैं.” – टॉस पर बोले भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.
दुबई की पिच की बात करें तो पिच पर हल्की घास होने वाली है, जो तेज गेंदबाज को काफी मददगार साबित हो सकती है. इस साल की शुरुआत में पिच पर घास नहीं थी, जिसके चलते स्पिनर्स को मदद मिली थी. लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा.
भारत और यूएई के बीच अब तक केवल एक मैच खेला गया है. जिसमें टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी. यह मैच 2016 के एशिया कप में मीरपुर के मैदान पर खेला गया था.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह
