IND vs UAE: टीम इंडिया ने जीत से किया एशिया कप का आगाज, एकतरफा मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंदा

IND vs UAE LIVE: टीम इंडिया की कमान सुर्यकुमार यादव और यूएई की कमान मुहम्मद वसीम संभालेंगे. दोनों टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक एक ही मैच खेला गया है. जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
asia cup 2025

सूर्या और कुलदीप

IND vs UAE: आज टीम इंडिया और यूएई के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला गया. टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने भारत को 58 रनों का टारगेट दिया था. जिसे टीम इंडिया ने 5वें ओवर में ही आसानी से हासिल कर दिया.

इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके. इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया है. इसके बाद अब रविवार को टीम अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

57 रन पर ढेर हुए यूएई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को ओपनर शराफू और कप्तान वसीम ने दमदार शुरुआत दिलाई थी. लेकिन दोनों बल्लेबाजी इस रफ्तार को बना कर नहीं रख पाए. टीम के लगातार विकेट गिरे और 14वें ओवर में टीम ऑलआउट हो गई. ओपनर शराफू (22) और कप्तान वसीम (19) टीम के टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले.

5 ओवर में भारत किया टारगेट चेज

भारतीय टीम ने आसान चेज में दमदार शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को दमदार शुरुआत की. अभिषेक ने तो पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके साथ वे भारत के लिए टी20 में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल और सुर्यकुमार यादव नाबाद रहे. यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट निकाला.

टी20 में भारत के लिए पहली गेंद पर 6 लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (अहमदाबाद 2021)
यशस्वी जयसवाल (हरारे 2024)
संजू सैमसन (मुंबई 2025)
अभिषेक शर्मा (दुबई 2025)

यह भी पढ़ें: IND vs UAE: “यहां मत देखो…”, टॉस टाइम पर सूर्या ने यूएई कप्तान से ऐसा क्यों कहा?

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

ज़रूर पढ़ें