Vistaar NEWS

Asian Shooting Championship 2025: भारत का धमाकेदार प्रदर्शन, 8वें दिन 8 मेडल झोली में, शिवपुरी की नीरू ढांडा ने महिला ट्रैप में जीता दोहरा स्वर्ण पदक

Asian Shooting Championship

डबल गोल्ड विजेता नीरू ढांडा

Asian Shooting Championship 2025: कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने 8वें दिन शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को कुल 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज अपने नाम किए.

महिला ट्रैप में नीरू का जलवा

महिला ट्रैप इवेंट में भारत की नीरू ढांडा ने व्यक्तिगत स्वर्ण अपने नाम किया. क्वालिफिकेशन में औसत प्रदर्शन के बाद उन्होंने फाइनल में दमदार वापसी की और आखिरी 25 में से 22 निशाने साधते हुए 43 हिट्स के साथ खिताब जीत लिया. आशिमा अहलावत ने कांस्य पदक जीता, जबकि कतर की रे बासिल को सिल्वर मिला. इस जीत के साथ नीरू ने न केवल व्यक्तिगत गोल्ड जीता बल्कि टीम इवेंट में भी आशिमा और प्रीति रजक के साथ मिलकर 319 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

जूनियर महिला पिस्टल में तीनों मेडल भारत के नाम

जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल में भारतीय बेटियों ने इतिहास रच दिया. फाइनल में पायल खत्री ने 36 हिट्स के साथ गोल्ड जीता, नाम्या कपूर को सिल्वर और तेजस्विनी को ब्रॉन्ज मिला. टीम इवेंट में पायल, तेजस्विनी और रिया शिरीष ठट्टे की तिकड़ी ने 1700 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

ये भी पढे़ं- मक्खी ने बदली इस गोल्फ खिलाड़ी की किस्मत, BMW चैंपियनशिप में मिली 8 करोड़ की इनामी राशि

पुरुष ट्रैप में भवनीश का कमाल

पुरुष ट्रैप इवेंट में भवनीश मेंदिरत्ता ने कड़ा मुकाबला किया. क्वालिफिकेशन में 118 अंक जुटाकर चौथे स्थान पर आने के बाद फाइनल में उन्होंने 45 हिट्स लगाए. हालांकि चीन के क्वि यिंग ने 47 हिट्स के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया और भवनीश को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

मेडल टैली में भारत का दबदबा

अब तक की चैंपियनशिप में भारत 28 गोल्ड, 10 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज समेत कुल 50 मेडल जीत चुका है. इस प्रदर्शन ने भारत को मेडल टैली में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है. खास तौर पर नीरू ढांडा की डबल गोल्ड जीत ने भारत के खाते में बड़ी बढ़त दिलाई है. किसान परिवार से आने वाली शिवपुरी की नीरू की यह उपलब्धि उनके करियर का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय पदक है, जिसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

Exit mobile version